प्रतापगढ़. पीपलखूंट थाना क्षेत्र के पुण्हल्ला महादेव के नजदीक घाटी में सोमवार रात एक ट्रक खड़ा हुआ था. इस दौरान प्रतापगढ़ से आ रहे दूसरे ट्रक ने ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे ट्रक को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि आमने-सामने की इस भिड़ंत में पीछे से आ रहा ट्रक भी चपेट में आ गया. तीनों ट्रक सीमेंट के बैग से लदे हुए थे.
सूचना पर थाना अधिकारी पीपलखूंट धर्मसिंह मीणा मय जाप्ता मौके पर पंहुचे और घटना का जायजा लिया. हादसे में एक ट्रक चालक, निवासी शंभूपुरा चित्तौड़गढ़ की मौके पर मौत हो गई. जबकि अन्य घायलों को पीपलखूंट समुदायक केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद बांसवाड़ा के लिए रेफर कर दिया गया. देर रात हादसे के बाद सुबह तक तीन किलोमीटर लंबी ट्रकों की लाइन लग गई. पूरी रात से सुबह तक पुलिस प्रशासन मौके पर रही और छोटे वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से चालू रखा गया.