प्रतापगढ़.जिले के बरड़िया वन्य क्षेत्र में रविवार को आग लग गई. हवा के साथ आग तेजी से फैलने पर सूचना मिलती ही फायर ब्रिगेड और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
रविवार दोपहर करीब 3 बजे बरड़िया के जंगलों आग की लपटें उठते हुए नजर आई. जंगल में सूखे पत्तों और झाड़ियों के जलने से लपटें तेज गति से जंगल में फैलने लगी. सूचना मिलने पर फायर इंचार्ज सावन चनाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद जंगल में भीषण रूप ले रही आग पर काबू पाया जा सका.