प्रतापगढ़. जिले के अरनोद उपखंड क्षेत्र में कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं. एक पिता और पुत्र में कोरोना पॉजिटव की पुष्टि हुई है. इसके बाद कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया गया है. मुख्य मार्ग को छोड़कर पूरे अरनोद कस्बे को बेरिकेड से पैक कर दिया गया है. साथ ही लोगों के बेवजह घूमने पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है. वहीं कस्बे में दूध, सब्जी और किराना व्यापारियों को अधिकृत किया गया है, जो होम डिलेवरी की व्यवस्था करवाएंगे.
यह भी पढ़ें-Corona Update: प्रदेश में 267 नए केस आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 6494
शहर में चार साल के मासूम और उनके पिता में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कस्बे में सख्ती बढ़ा दी गई है. बताया जा रहा है कि जिले में अब लगातार प्रवासियों के पॉजिटिव आने की सूचना मिल रही है, इनमें से कई लोग वह भी है, जो पहले से होम क्वॉरेंटाइन में है. जिले में अभी कोरोना के 4 एक्टिव मामले हैं.
यह भी पढ़ें-उखड़ती सांसें, तड़पता शरीर, आंखों में आंसू और सिस्टम में उलझी जिंदगी की डोर
वहीं स्वास्थ्य विभाग लगातार पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच और पता लगाने में जुटा हुआ है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की स्क्रीनिंग का काम भी जिलेभर में चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 68 लोगों के और सैंपल भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है.