राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः कोराना पॉजिटिव मरीज के परिजनों को आइसोलेशन वार्ड में करवाया गया भर्ती - प्रतापगढ़ में कोराना पॉजिटिव

प्रतापगढ़ में पॉजिटिव पाए गए कोरोना वायरस के मरीज के पांच परिजनों को शनिवार सुबह शहर से बाहर बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया था. इसके बाद से ही कोराना पॉजिटिव मरीज से मिलने वाले शहर सहित मरीज के घर के आसपास के लोगों और जहां-जहां होते हुए मरीज पहुंचा था उन जगहों पर भी लोगों की स्क्रीनिंग लगातार जा रही है.

pratapgarh news, rajasthan news, प्रतापगढ़ में कोराना पॉजिटिव , कोरोना वायरस अपडेट, प्रतापगढ़ में कोराना वायरस, कोरोना वायरस खबर
कोराना पॉजिटिव मरीज

By

Published : Mar 21, 2020, 10:08 PM IST

प्रतापगढ़.शहर में शुक्रवार देर रात को पॉजिटिव पाए गए कोरोना वायरस के मरीज के पांच परिजनों को शनिवार सुबह शहर से बाहर बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया था. इसके बाद से ही कोराना पॉजिटिव मरीज से मिलने वाले शहर सहित मरीज के घर के आसपास के लोगों और जहां-जहां होते हुए मरीज पहुंचा था उन जगहों पर भी लोगों की स्क्रीनिंग लगातार जा रही है.

कोराना पॉजिटिव मरीज के परिजनों को आइसोलेशन वार्ड में करवाया गया भर्ती

मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से ही जिला अस्पताल में भी उससे मिलने जुलने वाले लोग जांच के लिए पहुंच रहे हैं. शनिवार देर शाम को कोराना से पीड़ित मरीज से अहमदाबाद में मिलने वाले तीन और परिवार के सदस्य प्रतापगढ़ पहुंचे हैं. जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से मरीज को शहर से बाहर बनाए गए आइसोल्यूशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है.

पढ़ेंःसाउथ अफ्रीका से लौटे युवक को किया आइसोलेट, संपर्क में आए 24 लोगों की कराई जांंच

गौरतलब है कि पॉजिटिव आए मरीज ने अहमदाबाद पहुंचने के बाद सबसे पहले इन्हीं तीन लोगों से मुलाकात की थी. जिला प्रशासन हो स्वास्थ्य विभाग की टीम इस महामारी से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. वहीं जिले में अब तक 40 से भी अधिक विदेश दौरा कर कर आए लोगों की स्कैनिंग की जा चुकी है.

जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने भी जिले के लोगों को इससे बचने के लिए डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना करने की अपील की है. कलेक्टर ने लोगों को अति आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है. वहीं शहर में भी स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए कदम उठा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details