प्रतापगढ़. मध्यप्रदेश के नीमच जिले के जीरन पुलिस ने 100 पेटी अवैध शराब की पकड़ी थी. पुलिस ने आरोपी कमलेश मीणा को गिरफ्तार किया जो बड़ीसादड़ी का रहने वाला था. पूछताछ में उसने नकली शराब बनाने की फैक्ट्री के बारे में बताया. जिसके बाद आरोपी कमलेश मीणा की निशानदेही पर जीरन पुलिस ने देर रात को प्रतापगढ़ जिले के अरनोद थाना क्षेत्र के ग्राम मंडावरा में दबिश दी. और नकली शराब फैक्ट्री की भंड़ाफोड़ किया.
पढ़ें:बहरोड़ में बाइक सवार को स्कॉर्पियो ने कुचला, युवक ने मौके पर ही तोड़ा दम
इस कार्रवाई में करीब 150 पुलिसकर्मी शामिल थे. करीब 2 बीघा के बाड़े में सालों से नकली शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. पुलिस ने 50 पेटी नकली शराब, खाली बारदान, मशीन, स्प्रिट की केन, कॉपी किए हुए भारी संख्या में होलोग्राम के कई उपकरण जब्त किए. वहीं दूसरी ओर रसूख के दम पर शराब फैक्ट्री संचालित करने वाले सुरेंद्र सिंह झाला निवासी मंडावरा को गिरफ्तार किया है. अरनोद पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
मध्यप्रदेश के नीमच पुलिस एसपी सुनील कुमार वर्मा ने यह प्रकरण अरनोद थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 2 बीघा के बाड़े में कमरे के अंदर नकली शराब बनाने के उपकरण एक आरो प्लांट 500 पव्वे प्लास्टिक की खाली बोतल, 5 खाली केन और 50 पेटी नकली शराब मौके से जब्त की. आरोपी सुरेंद्र सिंह को घेराबंदी कर मौके से गिरफ्तार किया गया.