छोटीसादड़ी (प्रतापगढ़). जिले के छोटीसादड़ी उपखंड क्षेत्र के साटोला ग्राम पंचायत के जमीन से मंगलवार को प्रशासन ने जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण को मुक्त करवाया. ग्राम पंचायत के पांच बीघा जमीन पर अज्ञात व्यक्तियों ने कब्जा कर लिया था. जिसके बाद अतिक्रमण को प्रशासन ने जेसीबी की सहायता से मुक्त करवाया. एसडीएम विनोद मल्होत्रा ने बताया कि साटोला गांव के पास पांच बीघा सरकारी भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने अवैध कब्जा किया हुआ था.
पुलिस प्रशासन और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में साटोला की इस जमीन से कब्जा हटा दिया गया है. अतिक्रमण मुक्त जमीन पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुबन मिशन योजना के तहत एक करोड़ रुपए की लागत से बिल्डिंग बनाई जाएगी. जिसमें ग्रामीणों को एग्रो प्रोसेज और उससे सम्बंधित सभी वस्तुओं का लाभ मिलेगा. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान तहसीलदार सुंदरलाल कटारा, डीवाईएसपी परबत सिंह जेतावत, थानाधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग से दयाराम मीणा, सहित आलाधिकारी मौजूद रहे.