प्रतापगढ़. जिले के छोटीसादड़ी उपखंड मुख्यालय पर नाकाबंदी के दौरान तस्करों और पुलिस के बीच में मुठभेड़ हुई है. फायरिंग में दो तस्करों के पैरों में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गए. पुलिस ने इनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया है. प्रतापगढ़ एसपी अमित कुमार ने बताया कि इस कार्रवाई में तस्करों के आने की सूचना पुलिस की स्पेशल टीम ने छोटीसादड़ी थाना पुलिस को दी थी.
एसपी अमित कुमार ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार छोटी सादड़ी थाना पुलिस ने निंबाहेड़ा प्रतापगढ़ मार्ग पर नाकाबंदी शुरू की. इस दौरान तीन स्कॉर्पियो गाड़ी में तस्कर आते हुए नजर आए, जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. तस्करों ने पुलिस पर करीब 10 से ज्यादा राउंड में फायर किए, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी तस्करों पर फायरिंग की जिसमें स्कॉर्पियो में सवार दो तस्कर के पैरों में गोली लगी है जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें :अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, दो माफिया गिरफ्तार,दो ट्रैक्टर ट्रॉली भी बरामद