राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अस्पताल में प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए लगे कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, वेतन वृद्धि और नियमित करने की मांग - प्रतापगढ़ खबर

प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल में प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए लगे कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि और नियमितीकरण की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा हैं. कर्मचारियों ने यह ज्ञापन विधायक रामलाल मीणा को दिया. वहीं ज्ञापन के बाद विधायक रामलाल मीणा ने भी कर्मचारियों के हित में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा.

pratapgarh news, pratapgarh news in hindi
pratapgarh news, pratapgarh news in hindi

By

Published : Jun 5, 2020, 6:12 PM IST

प्रतापगढ़. जिला अस्पताल में प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से नियुक्त कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि और नियमितीकरण की मांग की है. उन्होंने मांग करते हुए शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम विधायक रामलाल मीणा को ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में जिला अस्पताल में प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से सालों से काम कर रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और कंप्यूटर ऑपरेटरों ने बताया कि पिछले कई सालों से हम न्यूनतम वेतन पर जिला अस्पताल में सेवा देते आ रहे हैं. यही नहीं कोरोना जैसे भीषण महामारी में भी हमने बिना किसी भेदभाव और सरकारी सहायता के दिन रात अपनी सेवाएं दी हैं. राज्य और केंद्र सरकार ने सरकारी कार्मिकों को जनहानि होने पर उनके लिए पचास लाख तक की सहायता की घोषणा की. लेकिन हमें किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं मिली. जिसके कारण हम अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं.

पढ़ें:Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 68 नए केस, कुल आंकड़ा 9930...अब तक 213 की मौत

कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनकी मांगों पर ध्यान देने की बात कही है. एजेंसी के माध्यम से लगे कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि और नियमित करने की मांग की है. कर्मचारियों ने यह ज्ञापन कलेक्टर अनुपमा जोरवाल और विधायक रामलाल मीणा को सौंपा है. इस ज्ञापन के बाद विधायक रामलाल मीणा ने भी कर्मचारियों के हित में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details