प्रतापगढ़. जिला अस्पताल में प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से नियुक्त कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि और नियमितीकरण की मांग की है. उन्होंने मांग करते हुए शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम विधायक रामलाल मीणा को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में जिला अस्पताल में प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से सालों से काम कर रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और कंप्यूटर ऑपरेटरों ने बताया कि पिछले कई सालों से हम न्यूनतम वेतन पर जिला अस्पताल में सेवा देते आ रहे हैं. यही नहीं कोरोना जैसे भीषण महामारी में भी हमने बिना किसी भेदभाव और सरकारी सहायता के दिन रात अपनी सेवाएं दी हैं. राज्य और केंद्र सरकार ने सरकारी कार्मिकों को जनहानि होने पर उनके लिए पचास लाख तक की सहायता की घोषणा की. लेकिन हमें किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं मिली. जिसके कारण हम अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं.