राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सहकारिता मंत्री के करीबी व्यापारी पर ED की कार्रवाई... - फर्टिलाइजर स्कैम मामला

ईडी की टीम की ओर से फर्टिलाइजर स्कैम मामले में लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को ईडी की टीम ने प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी क्षेत्र में खाद-बीज व्यापारी की दुकान और घर पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया.

pratapgarh news, rajasthan news, hindi news
खाद-बीज व्यापारी की दुकान पर ईडी की कार्रवाई

By

Published : Jul 22, 2020, 3:53 PM IST

प्रतापगढ़. जिले के छोटी सादड़ी में बुधवार को ईडी के खाद-बीज के व्यापारी की दुकान पर कार्रवाई से पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया. ईडी के अधिकारियों ने व्यापारी के दुकान और घर पर छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान घर और प्रतिष्ठान के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात रहे. कांग्रेसी नेता और सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के करीबी होने के कारण कस्बे में हुई यह कार्रवाई दिनभर चर्चा का विषय बनी रही.

खाद-बीज व्यापारी की दुकान पर ईडी की कार्रवाई

जयपुर से ईडी की टीम सुबह पूरे लवाजमे के साथ कस्बे में पहुंची और कस्बे के सबसे बड़े खाद-बीज व्यापारी अमृतलाल बंडी की कृषि मंडी के बाहर दुकान और गुलाब बाग स्थित मकान पर कार्रवाई शुरू की. इस कार्रवाई के बारे में जब अधिकारियों से जानना चाहा तो वे पूरे मामले से अनभिज्ञता जताते रहे. जानकारों की मानें तो ईडी की ओर से फर्टिलाइजर स्कैम मामले में कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में प्रतापगढ़ जिले में भी इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

यह भी पढ़ें :विधायक हॉर्स टेड्रिंग केस : SOG की टीम आज फिर करेगी दिल्ली और मानेसर में छानबीन

कई राज्यों में जारी है ईडी की कार्रवाई...

ED की छापेमारी राजस्थान, मुम्बई, गुजरात, पश्चिम बंगाल में चल रही है. ये कार्रवाई फर्टिलाइजर स्कैम मामले में हो रही है. बता दें कि सीएम के भाई अग्रसेन गहलोत खाद्य और बीज के व्यापारी हैं. उनके ठिकानों पर सुबह से ही ईडी की टीम पीपीई किट पहनकर छापे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details