राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ : अवैध शराब के भंडारण और नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पर कार्रवाई, बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त

प्रतापगढ़ में शुक्रवार को डीएसटी टीम ने अवैध शराब के भंडारण और नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री पर कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने 54 कार्टून में भरे 2,592 पव्वे देसी शराब, 17 टन स्प्रिट, 30,000 खाली बोतलें, भारी मात्रा में बोतल के ढक्कन, बोतलों पर लगाए जाने वाले एमपी मसाला मदिरा के लेबल, दो बोतल पैकिंग की मशीन जब्त की है.

Dst team action in pratapgarh, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
प्रतापगढ़ में DST team ने अवैध शराब को लेकर की कार्रवाई

By

Published : Feb 12, 2021, 4:11 PM IST

प्रतापगढ़.जिले में शुक्रवार को पुलिस की डीएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के भंडारण और नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पर कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. फैक्ट्री में बनने वाली नकली शराब मध्यप्रदेश में सप्लाई की जाती थी.

प्रतापगढ़ में DST team ने अवैध शराब को लेकर की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि हथुनिया थाना क्षेत्र के मचलानी गांव में रणधीर सिंह के मकान में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री की सूचना मिली थी. इस पर हथुनिया थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह भाटी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए उक्त मकान पर छापेमारी की गई. इस दौरान वहां पर कृष्ण पाल सिंह नाम का व्यक्ति मिला जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस को यहां तलाशी के दौरान 54 कार्टून में भरे 2,592 पव्वे देसी शराब, 17 टन स्प्रिट, 30,000 खाली बोतलें, भारी मात्रा में बोतल के ढक्कन, बोतलों पर लगाए जाने वाले एमपी मसाला मदिरा के लेबल, दो बोतल पैकिंग की मशीन जब्त की है.

पढ़ें-जुड़वा बच्चों का इंतजार कर रहा था दंपती, महिला ने दिया एक ही बच्चे को जन्म

एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि नकली शराब की इस फैक्टरी पर तैयार होने वाली मसाला मदिरा और देशी मदिरा के लिए सारा सामान एमपी के पड़ोसी जिले से लाया जाता था और इसको तैयार कर वहीं पर इसकी सप्लाई की जाती थी. पुलिस अब इस मामले में इनके जो भी सहयोगी है उनकी तलाश करेगी. मामले की जांच प्रशिक्षु पुलिस उप अधीक्षक को सौंपी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details