राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Doda sawdust seized: गाड़ियां पंक्चर हुई, तो भाग छूटे तस्कर, पुलिस ने दो लग्जरी कारों से बरामद किया 9 क्विंटल डोरा चूरा - Pratapgarh police action against smugglers

प्रतापगढ़ की छोटीसादड़ी पुलिस ने 9 क्विंटल डोडा चूरा जब्त किया (Doda sawdust seized in Pratapgarh) है. हालांकि अवैध डोडा चूरा का परिवहन कर रहे तस्कर भाग छूटे. पुलिस के अनुसार, नाकाबंदी के दौरान जब इन संदिग्ध गाड़ियों को रूकने का इशारा किया, तो वे रूके नहीं. नाकाबंदी तोड़ भाग रहे तस्करों की गाड़ी पंक्चर हो गई, तो डोडा चूरा से भरी गाड़ियां वहीं छोड़ आरोपी भाग छूटे.

Doda sawdust seized in Pratapgarh, smugglers run away
गाड़ियां पंक्चर हुई, तो भाग छूटे तस्कर, पुलिस ने दो लग्जरी कारों से बरामद किया 9 क्विंटल डोरा चूरा

By

Published : Jul 19, 2022, 8:48 PM IST

प्रतापगढ़. जिले की छोटीसादड़ी पुलिस की नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी तोड़कर भाग रही दो लग्जरी कारों में 46 प्लास्टिक के कट्टों में भरा करीब 9 क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा (Doda sawdust seized in Pratapgarh) है. तस्करी में प्रयुक्त लग्जरी कारों को जब्त किया है. लेकिन तस्कर भाग निकले. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर तस्करी में शामिल लोगों की तलाश शुरू कर दी है.

सीआई कपिल पाटीदार ने बताया कि बड़ीसादड़ी रोड पर पुलिस गश्ती दल ने करणपुर व हरिसिंहजी का खेड़ा के बीच बारिया पुलिया पर नाकाबंदी शुरू की. इस दौरान करणपुर की तरफ से दो बिना नंबरी सफेद स्कार्पियो गाड़ी आती हुई दिखाई दीं. जिन्हें रोकने का इशारा किया, तो वाहन चालक गाड़ियां करणपुर की तरफ भगाकर ले गए. नाकाबंदी पर लगे स्टॉप स्टीक से दोनों गाड़ियों के टायर पंक्चर हो गए. जिससे तस्कर करणपुर खुर्द पहाड़ी के पास गाडियों को छोड़कर भाग गए.

पढ़ें:Police Action on Smugglers: पुलिस के हत्थे चढ़े मादक पदार्थ के तस्कर, 18 क्विंटल डोडा चूरा व 4 किलो अफीम के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

दोनों गाड़ियों की तलाशी में प्लास्टिक के 46 कट्टों में भरा 8 क्विंटल 97 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा चूरा मिला. पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि कोशलाराम जाट अपने साथी ओमप्रकाश जाट, चिमाराम जाट व अन्य के प्रतापगढ़ व मध्यप्रदेश के सीमावर्ती इलाके से अवैध डोडाचूरा भरकर मारवाड़ की तरफ तस्करी करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details