प्रतापगढ़. जिले की छोटीसादड़ी पुलिस की नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी तोड़कर भाग रही दो लग्जरी कारों में 46 प्लास्टिक के कट्टों में भरा करीब 9 क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा (Doda sawdust seized in Pratapgarh) है. तस्करी में प्रयुक्त लग्जरी कारों को जब्त किया है. लेकिन तस्कर भाग निकले. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर तस्करी में शामिल लोगों की तलाश शुरू कर दी है.
सीआई कपिल पाटीदार ने बताया कि बड़ीसादड़ी रोड पर पुलिस गश्ती दल ने करणपुर व हरिसिंहजी का खेड़ा के बीच बारिया पुलिया पर नाकाबंदी शुरू की. इस दौरान करणपुर की तरफ से दो बिना नंबरी सफेद स्कार्पियो गाड़ी आती हुई दिखाई दीं. जिन्हें रोकने का इशारा किया, तो वाहन चालक गाड़ियां करणपुर की तरफ भगाकर ले गए. नाकाबंदी पर लगे स्टॉप स्टीक से दोनों गाड़ियों के टायर पंक्चर हो गए. जिससे तस्कर करणपुर खुर्द पहाड़ी के पास गाडियों को छोड़कर भाग गए.