राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जेल में बंदी से मारपीट, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने दिए कार्रवाई के निर्देश - न्यायाधीश ने किया जेल का निरीक्षण

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शिवप्रसाद तम्बोली ने शुक्रवार (shivprasad tamboli inspected the district jail ) को जिला कारागृह का निरिक्षण किया. इस दौरान उन्होंने परिसर में साफ-सफाई, अनुशासन एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं को पुख्ता रखने के निर्देश दिए.

न्यायाधीश ने किया जेल का निरीक्षण
न्यायाधीश ने किया जेल का निरीक्षण

By

Published : Jul 22, 2022, 10:03 PM IST

प्रतापगढ़. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शिवप्रसाद तम्बोली (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) ने शुक्रवार को जेल का निरीक्षण किया. इस बीच उन्होंने जेल में सफाई और अनुशासन रखने के निर्देश दिए. निरिक्षण के दौरान उनकी जानकारी में आया कि जेल में एक कैदी ने दूसरे कैदी के साथ मारपीट की. इसपर उन्होंने प्रशासन को बंदी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

निरिक्षण में जिला कारागृह परिसर में सीसीटीवी से सुरक्षा, बंदियों का स्वास्थ और भोजन की गुणवत्ता एवं बैरकों में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही आवश्यक निर्देश दिए गए. निरिक्षण में सामने आया कि जेल में वर्तमान में 396 कैदी मौजूद हैं, जो कि जेल की क्षमता से काफी अधिक हैं. इस दौरान प्राधिकरण सचिव ने कैदियों से संवाद किया, जिसमें बैरेक संख्या 5 के एक बंदी ने बताया कि उसके साथ बैरक संख्या 3 के एक बंदी ने मारपीट करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया (shivprasad tamboli inspected the district jail) है. इस संबंध में जेल प्रशासन को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. निरिक्षण में बंदियों की भोजनशाला में कूड़ा देखा गया, जिसकी सफाई के लिए जेल प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें.बूंदी: SP ने किया पुलिस नियंत्रण कक्ष और अभय कमांड सेंटर का औचक निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details