राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: जिला कलेक्टर रेणु जयपाल ने किया बारावरदा सामुदायिक केंद्र का दौरा, वैक्सीनेशन कम होने पर कर्मचारियों को लगाई लताड़ - जिला कलेक्टर रेणु जयपाल

प्रतापगढ़ में मंगलवार को जिला कलेक्टर रेणु जयपाल ने बारावरदा सामुदायिक केंद्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को जायजा लिया.

Baravarada Community Center in-pratapgarh
जिला कलेक्टर रेणु जयपाल ने किया बारावरदा सामुदायिक केंद्र का दौरा

By

Published : Jun 1, 2021, 7:50 PM IST

प्रतापगढ़. जिला कलेक्टर रेणु जयपाल ने मंगलवार को बारावरदा सामुदायिक केंद्र का दौरा किया. जहां उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को जायजा लिया. जहां उन्होंने कम वैक्सीनेशन होने पर कर्मचारियों को लताड़ लगाई है. इसके अलावा कलेक्टर ने स्वास्थ्यकर्मियों से जानकारी ली.

जिसमें सामने आया है कि यहां वैक्सीनेशन मात्र 29 प्रतिशत ही हुआ है. इसको लेकर कलेक्टर ने स्वास्थ्यकर्मी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, आशा सहयोगिनी को लताड़ लगाई है.

इस मौके पर सरपंच उंकारलाल मीणा, ग्राम विकास अधिकारी धनराज मीणा, बारावरदा राशन डीलर गणपत सुथार, कैलाश मीणा तलाया को भी निर्देश दिए. जिसमें कहा कि खाद्य सुरक्षा के पात्र लोगों को राशन तभी दें, जब वैक्सीनेशन लगवाकर आए. बिना वैक्सीनेशन के राशन नहीं दिया जाए.

नरेगाकर्मियों को भी नहीं होगा भुगतान

ग्राम विकास अधिकारी को भी लताड़ लगाते हुए कलेक्टर ने कहा कि यहां नरेगा कार्य मजदूरी का कार्य चल रहा है. जिस श्रमिक ने भी वैक्सीन नहीं लगवाई हो, उसको भुगतान नहीं करें. सभी को एक जगह बुलाकर वैक्सीनेशन करवाएं. स्वास्थ्यकर्मी, आशा सहयोगिनी, एनएम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे वैक्सीन लगाने के लिए ग्रामीणों को समझाइश करते हैं.

पढ़ें:हाजी रफत के जनाजे में उमड़ी भीड़ को लेकर तुष्टीकरण का आरोप लगाना भाजपा की छोटी मानसिकता: विधायक रफीक खान

कलेक्टर ने कहा कि आपको सेवा करने का मौका मिला है, आप घर-घर जाकर समझाइश कर उनको वैक्सीन लगवाएं. पूरे ब्लॉक में भी मात्र 29 प्रतिशत हुआ है टीकाकरण. इस वैक्सीन सेंटर बारावरदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 6 ग्राम पंचायत आती है.

जिसमें सरीपीपली, मधुरा तालाब, तालाबखेड़ा, नारसिंह माता, मेरियाखेड़ी, ढीकनिया, बारावरदा में भी वैक्सीनेशन मात्र 29 प्रतिशत ही हुआ है. उन्होंने शीघ्र ही अधिक से अधिक ग्रामीणों का टीकाकरण करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही प्रधानाचार्य देशराज सोलंकी, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को भी कलेक्टर ने निर्देश दिए. जिसमें ग्रामीणों की समझाइश कर प्रचार प्रसार कर समझाइश के जरिए वैक्सीनेशन करवाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details