प्रतापगढ़.नगर परिषद प्रतापगढ़ में मंगलवार को जनता की समस्याओं का समाधान करने वाले जनप्रतिनिधियों के बीच छोटी सी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त को मामले को थाने ले जाना पड़ा.
नगर परिषद में लगी सभापति और उपसभापति की नाम की पट्टियों को हटाने को लेकर शुरू हुआ विवाद नगर परिषद आयुक्त जितेंद्र मीणा ने सभापति रामकन्या गुर्जर के पति प्रह्लाद गुर्जर के खिलाफ राजयकार्य में बाधा डालने को लेकर मुकदमा दर्ज करवाने की बात भी कही है. आयुक्त ने आरोप लगाया है कि प्रह्लाद गुर्जर ने उनके साथ गाली गलोच की और वो बिना किसी कारण के नगर परिषद में सभापति के कक्ष में बेठे रहते हैं और गाली गलोच करते हैं. इसी को लेकर आयुक्त ने प्रह्लाद गुर्जर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की बात कहीं है.
आयुक्त ने बताया कि नगर परिषद में आज सभापति और उपसभापति की लगने वाली नाम की पट्टियों को लेकर विवाद शुरू हुआ था. नगर परिषद की ओर से सभापति के साथ उपसभापति के नाम की भी पट्टी भी नगर परिषद में लगाईं थी जिसे सभापति के पति प्रह्लाद गुर्जर ने तोड़ दिया. इसके बाद विवाद बढ़ गया.
पढ़ें-जांच के बहाने छेड़छाड़ और दुष्कर्म का आरोपी ASI लाइन हाजिर, पेड़ से बांधकर की थी पिटाई
उपसभापति की नाम की पट्टी हटाने के बाद कांग्रेस के पार्षद और कार्यकर्ता भी नगर परिषद पंहुचे और सभापति की नाम की पट्टी को भी हटा दिया. इसके बाद मौके पर विवाद को बढ़ता देख आयुक्त ने पुलिस को भी मौके पर बुलाया और मामले को शांत करवाया. बता दें कि पहले नगर परिषद बोर्ड में सभापति और उपसभापति के नाम की पट्टिया भी एक साथ लगी हुई थी और उसी तरह इस बार भी दोनों के नाम की पट्टियां साथ में लगाई गई थी, लेकिन सभापति के पति की ओर से उपसभापति नाम की पट्टी हटाने से नगर परिषद में विवाद बढ़ गया.