प्रतापगढ़. धरियावद विधानसभा क्षेत्र के विधायक गौतम लाल मीणा का आज सुबह उदयपुर के एमबी अस्पताल में कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया. वे पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण से पीड़ित थे और दो दिन पहले तबीयत में भारी गिरावट के चलते उन्हें उदयपुर रैफर किया गया था.
पढ़ें :सीएचसी-पीएचसी तक युद्ध स्तर पर मजबूत हों स्वास्थ्य सेवाएं : मुख्यमंत्री गहलोत
प्रतापगढ़ की धरियावद विधानसभा से लगातार दूसरी बार विधायक रहे गौतम लाल मीणा क्षेत्र के लोकप्रिय नेताओं में जाने जाते थे. विधायक मीणा इस बार की विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के विधायक नगराज मीणा को करीब 24,000 वोटों से हराकर विजयी हुए थे. विधायक मीणा की मौत के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है. जनभागीदारी और हमेशा लोगों के बीच में रहकर गौतम लाल मीणा ने क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई हुई थी.
पढ़ें :हेमाराम चौधरी के इस्तीफे की क्या रही वजह, जानें विस्तार से
पिछले दिनों भी विधायक मीणा ने कोविड को लेकर विधायक मद से 34 लाख रुपये क्षेत्र में ऑक्सीजन और कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दिए थे. विधायक गौतम लाल मीणा की असमय हुए इस निधन पर भाजपा की ओर से संवेदना जाहिर की गई है.
विधायक गौतम लाल मीणा के निधन से भाजपा में शोक की लहर...
मीणा के निधन पर प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने गहरा शोक व्यक्त किया है. गौतम लाल मीणा के निधन को भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. सीएम गहलोत ने भी ट्वीट कर मीणा के निधन पर दुख जताया है.