राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः कोरोना के खतरे को देखते हुए 2 दिन मंडी बंद का आह्वान... - ईटीवी भारत की खबर

प्रतापगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों पर कृषि उपज मंडी सचिव मदन गुर्जर की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि 2 दिन तक मंडी बंद रखी जाएगी. जिससे कोरोना मंडियों में ना फैले, साथ ही सभी व्यापारियों की सैंपलिंग भी करवाई जाए.

प्रतापगढ़ मंडी की खबर, pratapgarh mandi news
दो दिन तक बंद रहेगी प्रतापगढ़ मंडी

By

Published : Jul 15, 2020, 1:06 PM IST

प्रतापगढ़. शहर में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए कृषि मंडी के व्यापारियों ने 2 दिन मंडी बंद रखने का निर्णय लिया. कृषि उपज मंडी सचिव मदन गुर्जर की अध्यक्षता में हुई बैठक में व्यापारियों ने उनके क्षेत्र में कोरोना के मामले सामने आने के बाद सभी व्यापारियों की सैंपलिंग होने तक दो दिन तक मंडी बंद रखने का निर्णय लिया है.

दो दिन तक बंद रहेगी प्रतापगढ़ मंडी

मंडी सचिव मदन लाल गुर्जर ने बताया कि कृषि मंडी के कुछ व्यापारियों के निवास के आसपास कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद व्यापारियों ने सावधानी बरतते हुए यह निर्णय लिया है, ताकि मंडी में कोरोना को फैलने से रोका जा सके. हाल ही में जिला मुख्यालय पर जेल के बाद शहर में भी कोरोना पॉजिटिव मिलने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं.

जिले में कोरोना की स्थिति...

सीएमएचओ डॉ. वीके जैन ने बताया कि जिले में अब तक कुल 152 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं. जिले भर में अब तक 8,665 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें से 7,410 लोगों की रिपोर्ट अभी तक नेगेटिव आई है. डॉ. वीके जैन ने बताया कि जिलेभर में अभी 1,103 लोगों की जांच रिपोर्ट पेंडिंग चल रही है.

पढ़ेंः राजस्थान की रार पर बोले पायलट- मैं भाजपा में शामिल नहीं हो रहा

मंगलवार को जिले भर में 9,8015 लोगों की स्क्रीनिंग की गई थी. जिले भर से मंगलवार को 4 लोगों के सैंपल लिए गए. वर्तमान में जिले में 86 लोग होम क्वॉरेंटाइन हैं. बता दें कि जिले में सर्वे का दसवां चरण चल रहा है. इसके तहत अब तक 92 लाख से ज्यादा लोगों का सर्वे हो चुका है. वहीं जिले में इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन की संख्या 48 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details