प्रतापगढ़. जिले के नानणा में पांच कौओं की मौत बर्ड फ्लू से होने की पुष्टि के बाद पशु पालन विभाग और वन विभाग सतर्क हो गया है. कई टीमें जलाशयों पर पहरा दे रही हैं. वहीं पक्षियों की गतिविधियों पर भी पूरी तरह से नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही जिले में पॉल्ट्री फार्म संचालकों को विशेष सतर्कता के निर्देश जारी किए गए है. जिले में अब तक 34 सैंपल लिए गए. इनमें से नानणा गांव में लिए दो कौओं की मौत बर्ड फ्लू से होने की रिपोर्ट मिली है. 32 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है.
जलाशयों पर पहरा
प्रतापगढ़ जिले में बर्ड फ्लू की दस्तक के साथ ही वन विभाग सतर्क हो गया है. जिले में करीब डेढ़ दर्जन जलाशयों में प्रवासी पक्षियों का डेरा है. ऐसे में वन विभाग की ओर से इन जलाशयों पर पहरा दिया जा रहा है. यहां विशेष सतर्कता के लिए टीमों का गठन किया गया है. गौतमेश्वर तालाब, तेजल, लालपुरा, देवगढ़, नारसिंह माता तालाब, जाखम, गादोला, शौलिया, हथुनिया, घोंटारसी, केसरियावद, खूंता, निनोर, रायपुर, बड़ी साखथली, कनाड़, चाचाखेड़ी, मेल, रंभावली, भंवरसेमला बांध प्रमुख हैं. पशुपालन विभाग ने पॉल्ट्री फार्म संचालकों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन ने बाहर से कुक्कुट और चूजे नहीं मंगवाने के निर्देश दिए हैं.