प्रतापगढ़.जिलेके दीपेश्वर तालाब में सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया. तालाब की सीढ़ियों पर पड़े मृतक के कपड़े और चप्पल को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है. मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है.
कोतवाली थाना अधिकारी मदनलाल खटीक ने बताया कि शहर के दीपेश्वर तालाब पर सुबह घूमने आने वाले व्यक्तियों को तालाब में एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया. सीढ़ियों पर पैंट, शर्ट और टॉवल के साथ चप्पल भी पड़े हुए थे. लोगों द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकाला गया. तालाब की सीढ़ियों पर पड़े मृतक के कपड़ों को कब्जे में लेकर शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं.