राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: दीपेश्वर तालाब में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस - प्रतापगढ़ में शव मिला

प्रतापगढ़ के दीपेश्वर तालाब में घूमने आने वाले लोगों को एक युवक का शव दिखाई दिया. सीढ़ियों पर कपड़े और चप्पल भी रखे हुए थे, जिस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं.

dead body found in Pratapgarh, young man died in Pratapgarh
दीपेश्वर तालाब में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

By

Published : May 24, 2021, 10:43 AM IST

प्रतापगढ़.जिलेके दीपेश्वर तालाब में सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया. तालाब की सीढ़ियों पर पड़े मृतक के कपड़े और चप्पल को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है. मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है.

दीपेश्वर तालाब में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

कोतवाली थाना अधिकारी मदनलाल खटीक ने बताया कि शहर के दीपेश्वर तालाब पर सुबह घूमने आने वाले व्यक्तियों को तालाब में एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया. सीढ़ियों पर पैंट, शर्ट और टॉवल के साथ चप्पल भी पड़े हुए थे. लोगों द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकाला गया. तालाब की सीढ़ियों पर पड़े मृतक के कपड़ों को कब्जे में लेकर शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं.

पढ़ें-झुंझुनू : शराब के ठेके पर झगड़ा देख रहे दो युवकों पर टूटे बदमाश...पीट-पीट कर एक की हत्या

मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पश्चात ही होगा. फिलहाल पुलिस शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचा रही है, जहां पर पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details