प्रतापगढ़. चिकित्सा विभाग के निर्देश पर पोस्ट कोविड आयुष केयर सेंटर की स्थापना की गई है. जिला आयुर्वेद चिकित्सालय परिसर में कोविड-19 संक्रमण से ठीक हो चुके रोगियों को आयुर्वेदिक, यूनानी, होम्योपैथिक, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा देकर उनकी देखभाल की जाएगी.
कोविड-19 केयर सेंटर के प्रभारी चिकित्सक मुकेश शर्मा ने बताया कि चिकित्सालय में आयुष चिकित्सकों द्वारा दो पारियों में कोविड-19 से ठीक हो चुके मरीजों को किसी भी तरह की तकलीफ होने पर परामर्श प्रदान किया जाएगा. जैसे शरीर के विभिन्न अंगों में दर्द, खांसी, गले में खराश, श्वास लेने में तकलीफ, वक्षशुल, मूत्र विकार, भूख कम लगना, विभिन्न उदर विकार आदि से संबंधित रोगों और उपद्रवों के लिए सभी प्रकार की आयुष चिकित्सा पद्धतियों द्वारा परामर्श एवं आवश्यक चिकित्सा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारिओं द्वारा प्रदान की जाएगी.