प्रतापगढ़. राज्य सरकार इन दिनों कोरोना से आमजन को जागरूक करने के लिए जन जागरूकता अभियान चला रही है. इस कड़ी में शनिवार को सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना के मुख्य अतिथि में जन जागरूकता अभियान और जन जागरूकता रथ को रवाना किया गया. वहीं इस दौरान उपस्थित लोगों को नियंत्रण हेतु शपथ भी दिलाई गई.
समारोह को संबोधित करते हुए अंजना ने कहा कि कोरोना वायरस का पहला केस राजस्थान में मार्च के प्रथम सप्ताह में आया था. तब से ही राजस्थान सरकार ने बड़ी सजगता और तत्परता से संक्रमण ना फैले, इसके लिए दृढ संकल्पित होकर कार्य किया. जिसकी प्रशंसा संपूर्ण देश में की गई.
पढ़ेंःपाली में 103 पाक विस्थापित बनेंगे भारतीय...8 को दी गई नागरिकता
साथ ही राजस्थान मॉडल कई राज्यों में मिसाल के रूप में अपनाया गया. आंजना अपने संबोधन में कहा कि सहकारिता विभाग द्वारा किसानों, मजदूरों और आमजन के लिए ऋण वितरण योजना, फसली ऋण और अन्य विभाग द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदी की कई योजना को विस्तृत से बताते हुए सभी को राहत मिले यह प्रयास सहकारिता मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है.