प्रतापगढ़. जिले के अरनोद थाना क्षेत्र के नोगांवा चौकी क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ के लिए पहुंची पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में अरनोद थाना पुलिस के कॉस्टेबल रामावतार को गोली लग गई. जिसके बाद घायल कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उससे मिलने विधायक रामलाल मीणा भी पहुंचे.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वांछित अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस को देख अपराधी भाग खड़े हुए. इस दौरान जब पुलिस अरनोद थाने की ओर दोबारा लौट रही थी. इस दौरान रास्ते में छुपे हुए दो अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में अरनोद थाना में कार्यरत कांंस्टेबल रामअवतार के हाथ में गोली लगी है. पुलिस कांस्टेबल के दाहिने हाथ में लगी गोली में उसके हाथ की उंगली पूरी तरह से जख्मी हो चुकी है.
ये पढ़ेंःनींदड़ जमीन समाधि सत्याग्रहः किसानों ने आरक्षण पत्र का किया होलिका दहन, JDA को बनाया होलिका
फायरिंग की घटना के बाद घायल पुलिस कांस्टेबल को प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में लाया गया, जहां उसका उपचार जारी है. जिला अस्पताल में शहर कोतवाली प्रभारी मदनलाल खटीक सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. घटना की सूचना पर प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायल कांस्टेबल की कुशलक्षेम पूछी.
इस दौरान विधायक रामलाल मीणा ने पुलिस से अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी बात कही है. शहर कोतवाल मदनलाल खटीक ने बताया कि घटना के बाद प्रतापगढ़ पहुंचने पर कॉस्टेबल का जिला अस्पताल में उपचार करवाया जा रहा है. हालांकि मामला अरनोद थाना क्षेत्र का होने के चलते इस मामले को अरनोद थाना अधिकारी दीपक बंजारा देखेंगे.