प्रतापगढ़.केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में गुरुवार को प्रतापगढ़ में कांग्रेस की ओर से सूरजपोल चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान आयोजित जय जवान जय किसान संवाद कार्यक्रम के तहत किसानों और आम जन को इन काले कानूनों के विषय में जागरूक करते हुए कांग्रेस पदाधिकारियों ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया.
शहर के सूरजपोल चौराहे पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह राणावत, विधायक रामलाल मीणा और एआईसीसी सदस्य सुरेंद्र चंडालिया के नेतृत्व में इस धरने प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इस दौरान विधायक रामलाल मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसान विरोधी सरकार है. यह किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है, चाहे न्यूनतम समर्थन मूल्य की बात हो या पराली जलाने का मामला अन्नदाता के खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है और उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है. जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.