राजस्थान

rajasthan

By

Published : Dec 31, 2020, 8:22 PM IST

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ : कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन का प्रदर्शन, शहर के गांधी चौराहे पर दिया धरना

प्रतापगढ़ में कांग्रेस ने कृषि कानून के विरोध में सूरजपोल चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया. प्रतापगढ़ कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी सरकार है. ऐसे में कांग्रेस किसानों के समर्थन में आमजन को जागरूक करने के लिए अभियान जारी रखेगी.

Pratapgarh news, Congress protested
प्रतापगढ़ में कांग्रेस का धरना

प्रतापगढ़.केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में गुरुवार को प्रतापगढ़ में कांग्रेस की ओर से सूरजपोल चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान आयोजित जय जवान जय किसान संवाद कार्यक्रम के तहत किसानों और आम जन को इन काले कानूनों के विषय में जागरूक करते हुए कांग्रेस पदाधिकारियों ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया.

शहर के सूरजपोल चौराहे पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह राणावत, विधायक रामलाल मीणा और एआईसीसी सदस्य सुरेंद्र चंडालिया के नेतृत्व में इस धरने प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इस दौरान विधायक रामलाल मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसान विरोधी सरकार है. यह किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है, चाहे न्यूनतम समर्थन मूल्य की बात हो या पराली जलाने का मामला अन्नदाता के खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है और उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है. जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें.प्रतापगढ़ में नए साल को लेकर पुलिस सख्त...शाम 7 बजे से बाजार रहेगा बंद

जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह राणावत ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है, किसानों का शोषण लगातार बढ़ता जा रहा है. कृषि कानूनों के माध्यम से किसानों को कंगाल बनाने की तैयारी केंद्र सरकार द्वारा की जा रही है.

कांग्रेस किसानों के समर्थन में आमजन को जागरूक करने के लिए इस तरह के अभियान जारी रखेगी. सरकार को यह काले कानून वापस लेने होंगे. कांग्रेस पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में धरने में शामिल केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और चेतावनी दी कि कांग्रेस का यह अभियान किसानों के हित में अनवरत जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details