राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ जिला परिषद की 9 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा, जश्न का माहौल - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

प्रतापगढ़ में जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव में कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए भाजपा से जिला परिषद छीन ली है. पंचायती राज चुनाव में मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा कर दी गई है. जिले की 8 पंचायत समितियों में से 5 में कांग्रेस ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया है.

Pratapgarh District Council Election Results, Congress won Zilla Parishad Election in Pratapgarh
प्रतापगढ़ जिला परिषद की 9 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा

By

Published : Dec 9, 2020, 3:52 AM IST

प्रतापगढ़. जिले में पंचायत चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद कांग्रेस में जश्न का माहौल है. जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव में कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए भाजपा से जिला परिषद छीन ली है. पंचायती राज चुनाव में मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा कर दी गई है. जिले की 8 पंचायत समितियों में से 5 में कांग्रेस ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया है.

वहीं 2 सीटों में भारतीय जनता पार्टी का बहुमत है. दलोट पंचायत समिति में बीटीपी ने पहली बार चुनाव लड़ते हुए अपनी ताकत दिखाई है और 15 में से सबसे ज्यादा 6 सीटों पर जीत दर्ज की है. यहां बीजेपी को 5 और कांग्रेस को 4 सीटें मिली हैं. अरनोद, पीपलखूंट और धरियावद में भी बीटीपी ने अपनी ताकत का अहसास करवाते हुए 5 सीटें जीती हैं. जिला परिषद की 17 सीटों में से कांग्रेस ने 9 और भाजपा ने 8 पर जीत हासिल की हैं. कांग्रेस की ओर से जिला प्रमुख की मुख्य दावेदार विधायक रामलाल मीणा की पत्नी वार्ड नंबर 3 से चुनाव जीत गई हैं.

पढ़ें-विधायक इंदिरा मीणा ने खोला डोटासरा के खिलाफ मोर्चा, सोशल मीडिया के जरिए उठाए कार्यशैली पर सवाल

जिले में कांग्रेस की इस एकतरफा जीत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. जिले में पहली बार कांग्रेस का जिला प्रमुख बनने जा रहा है. प्रतापगढ़ और धरियावद में भाजपा ने बहुमत हासिल किया है, तो सुहागपुरा, अरनोद, धमोतर, छोटी सादड़ी और पीपलखूंट पंचायत समिति में कांग्रेस ने एकतरफा जीत हासिल की है. कांग्रेस को विधायक रामलाल मीणा की सक्रियता का काफी फायदा मिला है. भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा के बेटे हेमंत मीणा चुनाव जीत गए हैं. कांग्रेस की इस जीत के बाद विधायक रामलाल मीणा को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details