प्रतापगढ़. जिला कांग्रेस कार्यालय पर सोमवार को कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विधायक रामलाल मीणा ने कांग्रेस का ध्वज फहरा कर कार्यक्रम की शुरुआत की. ध्वजारोहण के बाद संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे.
इस दौरान जिला प्रवक्ता मोहित भावसार ने बताया कि कांग्रेस कार्यालय पर विधायक रामलाल मीणा के मुख्य अतिथि में स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक मीणा ने कांग्रेस का ध्वजारोहण कर की. इसके बाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में जिलेभर से आए पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे.
इस दौरान विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है. कांग्रेस ने देश की आजादी से लेकर आज तक के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. कांग्रेस का जो उद्देश्य है वह देश की अन्य किसी पार्टी का नहीं हो सकता है. कांग्रेस पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है.
पढ़ें-प्रतापगढ़ : 6 सूत्री मांगों को लेकर गैर-सरकारी स्कूल संचालकों ने किया विरोध-प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
वर्तमान में देश का किसान सड़कों पर है, लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि देश के अन्नदाता के समर्थन के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी सड़क पर आना पड़ेगा. संगोष्ठी में जिला प्रमुख इंद्रा मीणा, एआईसीसी सदस्य सुरेंद्र चंडालिया सहित जिले के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.