छोटीसादड़ी (प्रतापगढ़). क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की तैयारियों का जायजा लेने प्रतापगढ से कलेक्टर, एसपी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बम्बोरी गांव पंहुचे. जहां उन्होंने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में आए लोगों के सैंपल, आइसोलेशन केंद्र और क्वॉरेंटाइन केंद्रों की जानकारी ली. साथ ही कोरोना के संक्रमण को रोकने लिए की गई तैयारियों की जानकारी ली.
बंबोरी में लगे कर्फ्यू के पालन की सुनिश्चितता देखने कलेक्टर अनुपमा जोरवाल और एसपी पूजा अवाना ने डिप्टी परबत सिंह, बीसीएमओ डॉक्टर कुमुद माथुर और स्थानीय चिकित्सक से कांटेक्ट में आए व्यक्तियों की जानकारी ली. साथ-साथ मास्क और सैनिटाइजर की उपलब्धता डोर टू डोर किए जा रहे सर्वे के बारे में भी जानकारी ली.
साथ ही कलेक्टर और एसपी ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के संबंध में बताया. वहीं कोरोना वायरस से बचाव संबंधी सभी आवश्यक सावधानियां बरतने के लिए कहा. कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही बताया कि कोराना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना जरूरी है.
पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए 34 लोगों की आई निगेटिव रिपोर्ट, 20 की रिपोर्ट आना शेष
छोटीसादड़ी उपखंड के बम्बोरी ग्राम पंचायत में रविवार को एक कोरोना पॉजिटीव संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने पूरे गांव में कर्फ्यू लगा दिया था. इसके साथ ही चिकित्सा विभाग ने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए जाल फैलाया और एक के बाद एक करीब 54 प्राइमरी कॉन्टैक्ट लोगों को केन्द्रों पर आइसोलेट किया.
पढ़ें:राजस्थान के सभी जिलों में बनाए जाएंगे Covid Care Center, 500 से 1000 होगी बेड की क्षमता