प्रतापगढ़.जिले में ठंड के बढ़ते ही कोरोना वायरस एक बार फिर पैर पसार रहा है. देश-प्रदेश के साथ जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने लगा है. कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन की ओर से लोगों से मास्क पहनने और दूरी का पालन करने का आह्वान किया जा रहा है. ऐसे में हमें और अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है. यह बात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. वीडी मीना ने चिकित्सा अधिकारियों और कर्मियों से कही.
मीना ने कहा कि चिकित्सा स्टाफ को पहले से ज्यादा और अधिक अलर्ट पर रहने की जरूरत है क्योंकि यह सीजन हमारे लिए कड़ी चुनौती लेकर आया है. ठंड और कोरोना के लक्षण मिले जुले रहेंगे. यह हमारे लिए परीक्षा की घड़ी है. उन्होंने कहा कि जैसे सर्दी जुकाम के साथ सामान्य फ्लू के रोगी होते हैं, वैसे ही लक्षण कोरोना के भी है. ऐसे में आमजन को सामान्य फ्लू और कोरोना वायरस में फर्क करना मुश्किल हो जाता है. इससे बचाव का एकमात्र उपाय है सामाजिक दूरी और मास्क.
पढ़ें-प्रतापगढ़: 3 जिला परिषद और 30 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 27 नवंबर को होगा मतदान