राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ठंड में कोरोना हमारे लिए कड़ी चुनौती, चिकित्सा-स्टाफ रहें अलर्ट : CMHO - Pratapgarh news

प्रतापगढ़ में कोरोना वायरस एक बार फिर से पैर पसार रहा है. जिसे देखते हुए CMHO ने सभी चिकित्साकर्मियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिए. साथ ही कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाता, तब तक सतर्कता ही कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय है.

CMHO Dr. VD Meena,Corona Transition News
सीएमएचओ ने कहा कि ठंड में कोरोना हमारे लिए कड़ी चुनौती

By

Published : Nov 26, 2020, 9:08 PM IST

प्रतापगढ़.जिले में ठंड के बढ़ते ही कोरोना वायरस एक बार फिर पैर पसार रहा है. देश-प्रदेश के साथ जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने लगा है. कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन की ओर से लोगों से मास्क पहनने और दूरी का पालन करने का आह्वान किया जा रहा है. ऐसे में हमें और अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है. यह बात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. वीडी मीना ने चिकित्सा अधिकारियों और कर्मियों से कही.

सीएमएचओ ने कहा कि ठंड में कोरोना हमारे लिए कड़ी चुनौती

मीना ने कहा कि चिकित्सा स्टाफ को पहले से ज्यादा और अधिक अलर्ट पर रहने की जरूरत है क्योंकि यह सीजन हमारे लिए कड़ी चुनौती लेकर आया है. ठंड और कोरोना के लक्षण मिले जुले रहेंगे. यह हमारे लिए परीक्षा की घड़ी है. उन्होंने कहा कि जैसे सर्दी जुकाम के साथ सामान्य फ्लू के रोगी होते हैं, वैसे ही लक्षण कोरोना के भी है. ऐसे में आमजन को सामान्य फ्लू और कोरोना वायरस में फर्क करना मुश्किल हो जाता है. इससे बचाव का एकमात्र उपाय है सामाजिक दूरी और मास्क.

पढ़ें-प्रतापगढ़: 3 जिला परिषद और 30 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 27 नवंबर को होगा मतदान

सीएमएचओ ने चिकित्सा कर्मियों को संविधान के अधिकार और वचन की दिलाई शपथ

हम भारत के लोग, भारत को एक समाजवादी पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्र जैसे वाक्यों का अनुसरण कर विभिन्न कार्यालयों में गुरुवार को संविधान दिवस की शपथ ली गई. कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर अनुपमा जोरवाल, सीईओ जगदीश प्रसाद गौड़, एसडीएम शिवचरण शर्मा के साथ कलेक्ट्री परिसर कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मियों के साथ संविधान दिवस पर कर्तव्यों की शपथ ली गई.

इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सीएमएचओ डाॅ. वीडी मीना ने चिकित्सा कर्मियों को संविधान के अधिकार और वचन की शपथ दिलाई. यहीं क्रम जिले भर के उपखण्ड कार्यालयों, शैक्षिक संस्थानों, संगठनों, कार्यालयों में भी चला. इसी क्रम में नगर परिषद प्रतापगढ़ द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम करने और बचाव के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना से बचने के लिए मास्क वितरण किए गए और संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details