प्रतापगढ़. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को जिले के धरियावद दौरे पर रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने धरियावद सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र का लोकार्पण करते हुए करीब 13 महत्वपूर्ण योजनाओं का लोकार्पण एव शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए उपचुनाव में कांग्रेस के नगराज मीणा की जीत के लिए क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन से अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया.
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि हाल ही में बजट के दौरान प्रतापगढ़ और धरियावद को दिल खोलकर सौगातें दी गई हैं. फिर भी आज सौंपे गए मांग पत्रों से लगता है, जनता को कांग्रेस सरकार से बहुत उम्मीद है. उन्हें भी शीघ्र पूरा किया जाएगा. कांग्रेस सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए पेंशन योजना की राशि को बढ़ा कर एक हजार रुपए कर दिया है. साथ ही गैस सिलेण्डर की कीमत को कम करते हुए सिर्फ 500 रुपए किया गया है.