प्रतापगढ़.शहर के मंदसौर रोड पर मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो नाबालिग लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य घायल को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया. लेकिन गंभीर चोट के चलते उसने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार शहर के वाटरवर्क्स रोड पर रहने वाले नाबालिग अपनी बाइक से प्रतापगढ़ की ओर आ रहे थे. अचानक ट्रक की चपेट में आने से 2 लड़कों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.