राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ : ट्रक की चपेट में आई बाइक, हादसे में 3 नाबालिग की मौत - सड़क हादसा

प्रतापगढ़ में देर रात हुए सड़क हादसे में 2 नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक ने उदयपुर जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके पर ही ट्रक छोड़ कर भाग खड़ा हुआ.

accident in pratapgarh, pratapgarh news,  3 dead in accident, accident news, प्रतापगढ़ न्यूज, सड़क हादसा, प्रतापगढ़ में सड़क हादसा
प्रतापगढ़ में सड़क हादसा

By

Published : Jan 15, 2020, 11:53 AM IST

Updated : Jan 15, 2020, 12:02 PM IST

प्रतापगढ़.शहर के मंदसौर रोड पर मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो नाबालिग लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य घायल को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया. लेकिन गंभीर चोट के चलते उसने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

प्रतापगढ़ में सड़क हादसा

जानकारी के अनुसार शहर के वाटरवर्क्स रोड पर रहने वाले नाबालिग अपनी बाइक से प्रतापगढ़ की ओर आ रहे थे. अचानक ट्रक की चपेट में आने से 2 लड़कों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें- सीकर: दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत

शहर के वाटरवर्क्स के रहने वाले सलीम पुत्र करीम खां, तौकीर पुत्र असलम खां और सोहेल पुत्र सलीम खां की सड़क हादसे में मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनों नाबालिग हैं.

वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके पर ही ट्रक छोड़ कर भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने मौके से ट्रक को जब्त कर लिया है. मृतकों का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

Last Updated : Jan 15, 2020, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details