प्रतापगढ़.छोटीसादड़ी अब स्मार्ट सिटी बनेगी. रविवार को राज्य के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने नगर पालिका क्षेत्र में 30 करोड़ के निर्माण कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया. साथ ही बताया गया कि इस निर्माण योजना के तहत विभिन्न वार्डों में सीसी रोड निर्माण, डामरीकरण, नाला निर्माण, हाई मास्टलाइट समेत अन्य विकास कार्य किए जाएंगे. वहीं, इस मौके पर चित्तौड़ केंद्रीय सहकारी बैंक के 2 मंजिला भवन, मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत निर्मित भवन का मंत्री ने लोकार्पण किया.
छोटीसादड़ी तालाब व बगीचा पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए योजना के तहत 8 करोड़ 64 लाख रुपए, यादव मोहल्ला राधा कृष्ण मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन के लिए 36.50 लाख और दशहरा मैदान वार्ड संख्या 4 के सामुदायिक भवन के लिए 39.95 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का मंत्री ने शिलान्यास किया. इस अवसर पर राधा कृष्ण मंदिर परिसर यादव मोहल्ले में सामुदायिक भवन स्वीकृत होने पर यादव समाज की ओर से मंत्री आंजना का स्वागत किया.