राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छोटीसादड़ी बनेगी स्मार्ट सिटी, 30 करोड़ की लागत से होगा निर्माण, मंत्री उदयलाल आंजना ने किया शिलान्यास

छोटीसादड़ी अब स्मार्ट सिटी बनेगी. रविवार को राज्य के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने नगर पालिका क्षेत्र में 30 करोड़ के निर्माण कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया.

Chhotisadri will become smart city
Chhotisadri will become smart city

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 1, 2023, 8:52 PM IST

प्रतापगढ़.छोटीसादड़ी अब स्मार्ट सिटी बनेगी. रविवार को राज्य के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने नगर पालिका क्षेत्र में 30 करोड़ के निर्माण कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया. साथ ही बताया गया कि इस निर्माण योजना के तहत विभिन्न वार्डों में सीसी रोड निर्माण, डामरीकरण, नाला निर्माण, हाई मास्टलाइट समेत अन्य विकास कार्य किए जाएंगे. वहीं, इस मौके पर चित्तौड़ केंद्रीय सहकारी बैंक के 2 मंजिला भवन, मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत निर्मित भवन का मंत्री ने लोकार्पण किया.

छोटीसादड़ी तालाब व बगीचा पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए योजना के तहत 8 करोड़ 64 लाख रुपए, यादव मोहल्ला राधा कृष्ण मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन के लिए 36.50 लाख और दशहरा मैदान वार्ड संख्या 4 के सामुदायिक भवन के लिए 39.95 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का मंत्री ने शिलान्यास किया. इस अवसर पर राधा कृष्ण मंदिर परिसर यादव मोहल्ले में सामुदायिक भवन स्वीकृत होने पर यादव समाज की ओर से मंत्री आंजना का स्वागत किया.

इसे भी पढ़ें -राम मंदिर निर्माण के लिए बोहरा समाज के लोग भी कर रहे हैं दान, प्रतापगढ़ में अब तक 3 करोड़ से अधिक राशि एकत्रित

वहीं, संत दुर्बलनाथ स्वामी आयोग का गठन करने पर खटीक समाज ने भी मंत्री का स्वागत किया. नगर पालिका की ओर से राजस्थान सरकार के संचालित प्रशासन शहरों के संग पट्टे वितरण योजना के तहत 195 पट्टे वितरण किए गए. गौर है कि नगर में अब तक 1200 पट्टे नगर पालिका की ओर से वितरण किए जा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें -प्रतापगढ़ : छोटीसादड़ी क्षेत्र के कर्मचारियों ने पोस्टकार्ड लिखकर नवीन पेंशन योजना का किया विरोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details