राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: अरनोद थाने में उप सरपंच ने सरपंच के खिलाफ दर्ज कराया मारपीट का मामला - उपसरपंच ने की शिकायत

प्रतापगढ़ के अरनोद थाने में चुपना ग्राम पंचायत के उप सरपंच संतोष सेन ने सरपंच राजेश कटारा के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच झगड़ा मनरेगा में फर्जीवाडे़ को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने बाद बढ़ा था. वहींं, उप सरपंच के साथ मारपीट किए जाने से सेन समाज भी आक्रोशित हो गया है और तहसीलदार मनोहरलाल कुमावत को ज्ञापन सौंपा है.

Case against sarpanch, प्रतापगढ़ न्यूज़
प्रतापगढ़ में उपसरपंच ने सरपंच के खिलाफ दर्ज कराया मामला

By

Published : Jun 28, 2020, 8:12 PM IST

प्रतापगढ़. जिले के अरनोद उपखंड क्षेत्र में उप सरपंच और सरपंच के बीच मनरेगा में फर्जीवाडे़ को लेकर झगड़े का मामला सामने आया है. आरोप है कि इस दौरान उपसरपंच से मारपीट भी गई है, जिसके बाद उप सरपंच ने सरपंच के खिलाफ अरनोद थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया है.

प्रतापगढ़ में उपसरपंच ने सरपंच के खिलाफ दर्ज कराया मामला

बता दें कि चुपना ग्राम पंचायत में मनरेगा में फर्जीवाडे़ को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था और जांच की मांग की गई थी. इसको लेकर विवाद का खड़ा हो गया था. बताया जा रहा है कि इस दौरान शनिवाार देर शाम चुपना ग्राम पंचायत के सरपंच राजेश कटारा ने अपने साथियों के साथ मिलकर उप सरपंच संतोष सेन के साथ मारपीट भी की. इस दौरान संतोष सेन ने किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई और अरनोद थाने में मामला दर्ज करवाया.

पढे़:ग्रामीणों की कोरोना से जंग : हिरियाखेड़ी ग्राम पंचायत के लोगों ने खुद को कैसे रखा कोरोना से सुरक्षित, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

चुपना ग्राम पंचायत के उप सरपंच संतोष सेन ने बताया कि चुपना ग्राम पंचायत के सरपंच राजेश कटारा ने उन्हें शनिवार देर शाम ट्यूबवेल की जांच के बहाने बुलाया और मनरेगा की शिकायत को लेकर धमकी दी. इस दौरान उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट भी की. उपसरपंच ने बताया कि कुछ दिन पहले मनरेगा में हो रहे फर्जीवाडे़ को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था और उसकी जांच की मांग की गई थी. इसको लेकर ही नाराज सरपंच ने योजना बनाकर मारपीट की है.

पढे़:आम जनता पर पड़ रही दोहरी मार...प्रधानमंत्री के समक्ष उठाऊंगा मुद्दा : किरोड़ी लाल

उप सरपंच संतोष सेन ने अरनोद पुलिस थाने में सरपंच राजेश कटारा के खिलाफ मारीट का मामला दर्ज कराया है. वहींं, संतोष सेन के साथ मारपीट किए जाने से सेन समाज भी आक्रोशित हो गया है. सेन समाज ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर तहसीलदार मनोहर लाल कुमावत को ज्ञापन सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details