राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Pratapgarh Crime News: पुलिस और भू माफियाओं के बीच सांठगांठ का आरोप, थानाधिकारी, डीएसपी, कांस्टेबल समेत 5 के खिलाफ मामला दर्ज - ETV bharat rajasthan news

भू माफियाओं के साथ सांठगांठ का आरोप लगाने के बाद कोर्ट के आदेश पर छोटी सादड़ी थाने के थानाधिकारी, डीएसपी और बीट कांस्टेबल समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला (Case registered against 5 including three policemen) दर्ज हुआ है.

Case registered against 5 including three policemen
एसपी अमृता दुहन

By

Published : Apr 26, 2022, 4:17 PM IST

Updated : Apr 26, 2022, 11:31 PM IST

प्रतापगढ़. जिले की छोटी सादड़ी थाने में थाना अधिकारी के साथ ही डीएसपी और बीट कांस्टेबल के खिलाफ न्यायालय के जरिए विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करने के आदेश के बाद 5 जनों (Case registered against 5 including three policemen) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले में थानाधिकारी के साथ डीएसपी और बीट कांस्टेबल पर भू माफियाओं के साथ सांठगांठ करने का आरोप लगाया गया है.

पुलिस में दर्ज एफआईआर में बताया कि थाना क्षेत्र की गोमाना निवासी बसंती बाई की गांव में जमीन है. जिसको नीमच निवासी रामदास ने गोमाना निवासी विष्णु पाटीदार को बेच दी. इस संबंध में प्रतापगढ़ सेशन कोर्ट में भी मामला चल रहा है और न्यायालय ने इस पर स्थगन आदेश दे रखा है. इसके बाद भी आरोपी उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं. इसको लेकर पीड़िता ने एसपी और आईजी से भी गुहार लगाई.

पढ़े:न्याय की गुहार में पीड़ित परिवार बैठा धरने पर, भू माफिया और पुलिस के बीच साठगांठ का आरोप

इस संबंध में एसपी ने छोटी सादड़ी डीएसपी से तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब की थी, लेकिन अधिकारियों की ओर से गलत रिपोर्ट पेश की गई. इस पर पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली. जहां से सक्षम न्यायालय ने विष्णु पाटीदार, राम दास बैरागी, छोटी सादड़ी थाना अधिकारी, डीएसपी और बीट कांस्टेबल राधा किशन के खिलाफ 420 सहित 12 अन्य धाराओं में मामला दर्ज करने के आदेश दिए.

जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, अमृता दुहन

पीड़िता ने बताया कि पुलिस इन भू माफियाओं को लाभ पहुंचाने के लिए इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और उल्टा उसे ही अन्य मामलों में फंसाने की धमकी देकर दबाव बना रही है. इधर न्यायालय के आदेश के बाद सभी के खिलाफ छोटी सादड़ी थाने में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया. इस मामले को लेकर एसपी डॉक्टर अमृता दुहन ने बताया कि प्रार्थी बसंती बाई का अपने परिवार के सदस्यों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इस मामले में प्रार्थी पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट थी. इसको लेकर डीएसपी थानाधिकारी और बीट कांस्टेबल के खिलाफ भी न्यायालय के जरिए मामला दर्ज कराया है. मामले की निष्पक्ष जांच हो और त्वरित निस्तारण हो इसके लिए जिसका अनुसंधान उच्च अधिकारी को सौंपा जाएगा.

Last Updated : Apr 26, 2022, 11:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details