प्रतापगढ़. नगर परिषद चुनाव 2021 को लेकर मिनी सचिवालय परिसर में पार्षद से नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की भीड़ जमा हो गई. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख पर सभी प्रत्याशी सब एक साथ मिनी सचिवालय पहुंचे और अपने नामांकन दाखिल करवा रहे हैं. हालांकि, अब तक दोनों ही प्रमुख पार्टी कांग्रेस और बीजेपी ने अपने दावेदारों की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है.
प्रतापगढ़ में नामांकन दाखिल करने के लिए निर्दलीय प्रत्याशियों में भी काफी रुझान देखने को मिल रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर तक दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों की घोषणा अधिकृत रूप से कर दी जाएगी. नगर परिषद चुनाव को लेकर इस बार पार्टियों की आपसी फूट और कर्मठ कार्यकर्ताओं को मौका नहीं मिलने के कारण कई कार्यकर्ता निर्दलीय मैदान में उतर रहे हैं.