प्रतापगढ़. सरकार ने लॉकडाउन 4 की घोषणा करते समय ऑरेंज और ग्रीन जोन में शामिल जिलों में रोडवेज बसों के संचालन की अनुमति दे दी थी. लेकिन कोरोना के खौफ के कारण यात्री नहीं मिलने से बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है. संक्रमण के चलते लोग अभी यात्रा करने से बचते नजर आ रहे हैं. जिसकी वजह से राजस्थान रोडवेज की तरफ से प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा के बीच चलाई जाने वाली बसें शनिवार को भी शुरू नहीं की जा सकीं. इसके लिए अब राजस्थान रोडवेज ने 30 मई के बाद नए रूट तय करने का फैसला लिया है.
मुख्य प्रबंधक रोडवेज भरत मीणा ने कहा कि, फिलहाल यात्री नहीं आ रहे हैं. प्रतापगढ़ से किसी ने अभी तक टिकट भी बुक नहीं कराई है. सोमवार को बांसवाड़ा से जयपुर के लिए रवाना होने वाली बस भी केवल 9 यात्रियों को लेकर रवाना हुई. वहीं, जयपुर से वापस बांसवाड़ा आई बस में भी केवल 11 यात्री ही आए. बसों में यात्रियों की यही स्थिति रही तो, जो बसें संचालित हो रही हैं, उनको भी बंद करना पड़ेगा. लोगों में कोरोना के डर का असर यातायात पर साफ दिख रहा है. लोग यात्रा करने से बच रहे हैं. जरुरत पड़ने पर भी लोग अपने वाहनों से यात्रा कर रहे हैं. जिसकी वजह से रोडवेज बसों में यात्रियों की कमी नजर आ रही है.
पढ़ेंःराजगढ़ SHO सुसाइड मामलाः भाजपा का विवाद करना एक ढर्रा बन गया है- हरीश चौधरी