प्रतापगढ़.धरियावद इलाके में विगत दिनों भारी मात्रा में बरसात होने के चलते वजपुरा पुलिया बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. पुलिस बीच में से टूट चुका है, जिससे बड़े वाहनों का आवागमन तो बंद हो ही गया. साथ ही छोटे वाहन चालकों को भी जान जोखिम में डालकर पुलिया की साइड दीवार से होकर गुजरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
5 दिन पहले बरसात होने के चलते पुलिया पर 5 फीट पानी बह रहा था और आवागमन पूरी तरह बाधित था. पुलिया से पानी उतरने के पश्चात पुलिस बीच में से टूट गई. जिससे ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. पानी उतरने के पश्चात पुलिया के नीचे पाइप में भैंस मरी हुई दिखाई दी. जिसको ग्रामीणों ने निकालने की कोशिश की. लेकिन पाइप के अंदर फंसने से नहीं निकल पाई. इस कारण पानी भी दूषित होता जा रहा है. पुलिया के टूटने से वजपुरा, मांडवी, लोडिमांडवी, आड़, गोपालपुरा, पारसोला, खुता सहित कई गांव के संपर्क टूट गए हैं तथा हजारों लोग इस पुलिया के टूटने से प्रभावित हो रहे हैं. बड़े चार पहिया वाहनों को 10 किलोमीटर लंबा रास्ता तय करके वजपुरा सहित अन्य गांव के लिए जाने को मजबूर होना पड़ रहा है.