राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: सभापति चुनाव को लेकर सबसे पहले भाजपा की रामकन्या गुर्जर ने किया मतदान - प्रतापगढ़ में नगर परिषद सभापति चुनाव

नगर परिषद सभापति चुनाव को लेकर भाजपा की सभापति प्रत्याशी रामकन्या गुर्जर सुबह 9:30 बजे ही मतदान स्थल पहुंच गई. भाजपा प्रत्याशी के 9:30 बजे ही मतदान के लिए नगर परिषद पहुंच जाना शहर में चर्चा का विषय बना रहा.

सभापति प्रत्याशी रामकन्या गुर्जर, Chairman candidate Ramakanya Gurjar
भाजपा की रामकन्या गुर्जर

By

Published : Feb 7, 2021, 1:00 PM IST

प्रतापगढ़. नगर परिषद सभापति चुनाव को लेकर भाजपा की सभापति प्रत्याशी रामकन्या गुर्जर पूर्व पार्षद और पति प्रहलाद गुर्जर के साथ सुबह 9:30 बजे ही मतदान स्थल पहुंच गई. इस दौरान नगर परिषद गेट पर लगे पुलिस जाप्ते ने उनकी गाड़ी को गेट के बाहर ही रोक दिया और उसमें सवार भाजपा पदाधिकारियों को बाहर ही उतार दिया.

भाजपा की रामकन्या गुर्जर ने किया मतदान

सभापति प्रत्याशी के साथ सिर्फ उनके पोलिंग एजेंट पति प्रहलाद गुर्जर को ही प्रवेश दिया गया. भाजपा प्रत्याशी के 9:30 बजे ही मतदान के लिए नगर परिषद पहुंच जाना शहर में चर्चा का विषय बना रहा. मतदान की प्रक्रिया को लेकर एसपी चुनाराम जाट और कलेक्टर अनुपमा जोरवाल भी नगर परिषद पहुंचे और पूरी प्रक्रिया पर अपनी नजर बनाएं रखी. इधर नगर परिषद में प्रवेश के बाद रामकन्या गुर्जर ने भाजपा से सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

पढ़ेंः जयपुर: महिला ने ढाई साल की बच्ची को नाले में फेंका, लोगों ने बचाई जान

अब बाड़ेबंदी में बंद भाजपा और कांग्रेस के अन्य मतदाताओं के आने का इंतजार हो रहा है. सभापति के लिए होने वाले मतदान के तुरंत बाद सभापति चुनाव के परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे. नगर परिषद में सभापति को बनाने को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों में हलचल का माहौल देखने को मिला. नगर परिषद परिसर के बाहर दोनों ही पार्टियों के समर्थक और पुलिस भारी मात्रा में नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details