प्रतापगढ़. नगर परिषद सभापति चुनाव को लेकर भाजपा की सभापति प्रत्याशी रामकन्या गुर्जर पूर्व पार्षद और पति प्रहलाद गुर्जर के साथ सुबह 9:30 बजे ही मतदान स्थल पहुंच गई. इस दौरान नगर परिषद गेट पर लगे पुलिस जाप्ते ने उनकी गाड़ी को गेट के बाहर ही रोक दिया और उसमें सवार भाजपा पदाधिकारियों को बाहर ही उतार दिया.
सभापति प्रत्याशी के साथ सिर्फ उनके पोलिंग एजेंट पति प्रहलाद गुर्जर को ही प्रवेश दिया गया. भाजपा प्रत्याशी के 9:30 बजे ही मतदान के लिए नगर परिषद पहुंच जाना शहर में चर्चा का विषय बना रहा. मतदान की प्रक्रिया को लेकर एसपी चुनाराम जाट और कलेक्टर अनुपमा जोरवाल भी नगर परिषद पहुंचे और पूरी प्रक्रिया पर अपनी नजर बनाएं रखी. इधर नगर परिषद में प्रवेश के बाद रामकन्या गुर्जर ने भाजपा से सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग किया.