प्रतापगढ़. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के देर रात प्रतापगढ़ आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से जोरदार स्वागत किया गया. सर्किट हाउस में बड़ी संख्या में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूनिया के समर्थन में नारेबाजी की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया रात 12 बजे प्रतापगढ़ पंहुचे. नगर परिषद के बाहर भाजपा पार्षदों की ओर से उनका अभिनंदन किया गया.
इसके बाद पूनिया सर्किट हाउस पहुंचे. यहां पर भी बड़ी संख्या में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से फूल मालाएं पहनाकर पूनिया का स्वागत किया गया. पूनिया आज प्रतापगढ़ में नगर परिषद सभापति रामकन्या गुर्जर के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इसके पहले सर्किट हाउस में जिले के पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक लेंगे.