प्रतापगढ़.जिले में दो छात्राओं के आत्महत्या प्रकरण को लेकर अब राजनीति तेज हो गई है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी रविवार को प्रतापगढ़ पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होेंने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस्तीफा मांगा है.
पुलिस ने नहीं की कठोर कार्रवाई : मीडिया से बातचीत करते हुए सीपी जोशी ने कहा कि परिजनों ने इस मामले में पीपलखूंट थाने में दो प्रकरण दर्ज करवाए थे, लेकिन पुलिस की ओर से कठोर कार्रवाई नहीं की गई. जिससे अपराधियों के हौसले ओर अधिक बुलंद हो गए. यही वजह है कि दोनों आदिवासी बालिकाओं ने आत्महत्या करने जैसा खौफनाक कदम उठाया. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि गहलोत के शासनकाल में पूरे प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं. महिला अत्याचार के मामले में प्रदेश नंबर वन पर पहुंच चुका है, फिर भी मुख्यमंत्री कहते हैं की महिला उत्पीड़न के अधिकांश मामले झूठे हैं.