प्रतापगढ़. भाजपा नेता और पूर्व पार्षद प्रह्लाद गुर्जर के खिलाफ धोखाधड़ी और यौन शोषण का मामला दर्ज करवाने वाली महिला रविवार को अपने ही बयानों से पलट गई. महिला ने विधायक रामलाल मीणा पर दबाव में मामला दर्ज करवाने का आरोप लगाया है. इस मामले में भाजपा की ओर से भी विधायक रामलाल मीणा पर विपक्ष को दबाने का आरोप लगाया गया.
कांग्रेस की ओर से इस मामले में पहले गुर्जर पर कार्रवाई की मांग की जा रही थी. बता दें कि प्रतापगढ़ में नगर परिषद चुनाव को लेकर राजनीति का स्तर गिरता हुआ नजर आ रहा है. पूर्व पार्षद और भाजपा नेता पर एक महिला ने कोतवाली थाने में यौन शोषण और धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया. कोतवाली थाना अधिकारी मदन लाल खटीक ने बताया कि एसपी चुनाराम जाट के निर्देश पर पीड़ित महिला की फरियाद पर प्रहलाद गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिसमें महिला का मेडिकल करवाया जा चुका है और 164 के बयान शेष है. मामले में अनुसंधान जारी है. इस मामले को लेकर कांग्रेस की ओर से भाजपा नेता को चरित्रहीन बताते हुए सोशल मीडिया पर जमकर हमला किया जा रहा था.