राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

BJP नेता प्रह्लाद गुर्जर पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला बयान से मुकरी, बीजेपी ने रामलाल मीणा पर लगाया गंभीर आरोप - BJP नेता प्रह्लाद गुर्जर पर यौन शोषण का आरोप

भाजपा नेता प्रह्लाद गुर्जर पर धोखाधड़ी और यौन शोषण का एक महिला ने आरोप लगाया था. अब उक्त महिला अपने बयानों से पलट गई है. महिला ने विधायक रामलाल मीणा पर दबाव डालकर FIR दर्ज करवाने का आरोप लगाया. इस मामले में बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधायक रामलाल मीणा पर विपक्ष को दबाने का आरोप लगाया गया है.

Pratapgarh news, Pratapgarh BJP press conference
प्रतापगढ़ में बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Jan 24, 2021, 5:44 PM IST

प्रतापगढ़. भाजपा नेता और पूर्व पार्षद प्रह्लाद गुर्जर के खिलाफ धोखाधड़ी और यौन शोषण का मामला दर्ज करवाने वाली महिला रविवार को अपने ही बयानों से पलट गई. महिला ने विधायक रामलाल मीणा पर दबाव में मामला दर्ज करवाने का आरोप लगाया है. इस मामले में भाजपा की ओर से भी विधायक रामलाल मीणा पर विपक्ष को दबाने का आरोप लगाया गया.

प्रतापगढ़ में बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

कांग्रेस की ओर से इस मामले में पहले गुर्जर पर कार्रवाई की मांग की जा रही थी. बता दें कि प्रतापगढ़ में नगर परिषद चुनाव को लेकर राजनीति का स्तर गिरता हुआ नजर आ रहा है. पूर्व पार्षद और भाजपा नेता पर एक महिला ने कोतवाली थाने में यौन शोषण और धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया. कोतवाली थाना अधिकारी मदन लाल खटीक ने बताया कि एसपी चुनाराम जाट के निर्देश पर पीड़ित महिला की फरियाद पर प्रहलाद गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिसमें महिला का मेडिकल करवाया जा चुका है और 164 के बयान शेष है. मामले में अनुसंधान जारी है. इस मामले को लेकर कांग्रेस की ओर से भाजपा नेता को चरित्रहीन बताते हुए सोशल मीडिया पर जमकर हमला किया जा रहा था.

यह भी पढ़ें.दौसा में नाबालिग को धमकी देकर दुष्कर्म का मामला, आरोपी युवक फरार

विधायक रामलाल मीणा भी चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के ऊपर बलात्कारी को समर्थन देने का आरोप लगा रहे थे लेकिन बदले हुए घटनाक्रम में पीड़ित महिला ने बयान जारी करते हुए विधायक रामलाल मीणा पर दबाव डालकर FIR दर्ज करवाने का आरोप लगाया. अपने बयानों में महिला ने कहा कि मुझे सस्पेंड और ट्रांसफर करवाने की धमकी देकर विधायक ने जबरन मामला दर्ज करवाया. मेरा किसी भी राजनीतिक दल से लेना देना नहीं है. गुर्जर के साथ मेरा पारिवारिक संबंध है. सोशल मीडिया पर जो भी फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं, वह सभी एडिट किए हुए हैं.

इस मामले में रविवार को भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए विधायक रामलाल मीणा की ओर से की जा रही ओछी राजनीति की आलोचना की. कुमावत ने कहा कि चुनाव में भाजपा को जो जनसमर्थन मिल रहा है, उससे कांग्रेस पूरी तरह बौखला गई है और इस तरह घटिया राजनीति कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details