राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव से पहले भाजपा प्रत्याशी रहस्यमय तरीके से लापता, पुलिस तलाश में जुटी - rajasthan latest hindi news

नगरपालिका चुनाव 2021 से पहले भाजपा प्रत्याशी के रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है. प्रत्याशी की पत्नी ने थाने में लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. मुकेश पुत्र भगवतीलाल मोहिल ने नगरपालिका चुनाव में वार्ड 21 से पार्षद पद के लिए भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर रखा है.

body election 2021 in pratapgarh, pratapgarh latest hindi news
निकाय चुनाव से पहले भाजपा प्रत्याशी रहस्यमय तरीके से लापता...

By

Published : Jan 17, 2021, 12:20 PM IST

प्रतापगढ़.नगरपालिका चुनाव 2021 से पहले भाजपा प्रत्याशी के रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है. प्रत्याशी की पत्नी ने थाने में लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. जानकारी के अनुसार, मुकेश पुत्र भगवतीलाल मोहिल ने नगरपालिका चुनाव में वार्ड 21 से पार्षद पद के लिए भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर रखा है.

पत्नी यशोदा मोहिल ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शनिवार सुबह उसके पति मुकेश मंडी में हम्माली करने गए थे. उन्होंने घर से जाते वक्त कहा था कि माताजी आये तो फोन लगा देना. वह घर पर ही आकर भोजन करेंगे. लेकिन, जब दिन में फोन लगाया तो उनका फोन भी स्विच ऑफ मिला.

पढ़ें:भाजपा ने निकाय चुनाव में रूठे को मनाने की की शुरुआत, गहलोत सरकार के 2 साल की विफलता को लेकर हम जा रहे है चुनाव मैदान में -भाजपा जिला अध्यक्ष

शाम को भी घर नहीं लौटे. पत्नी को आशंका है कि चुनावों के मद्देनजर उनको गायब किया जा सकता है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वार्ड 21 के भाजपा प्रत्याशी के इस तरह गायब होने से चर्चाओं का दौर चल पड़ा. कोई राजनीतिक स्तर के गिरते हुए पैमाने बताया, तो कोई वार्ड में स्थिति को डगमगाते हुए देख कदम उठाने के बारे में चर्चा करते नजर आए. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details