प्रतापगढ़. शहर के एक बाइक शोरूम संचालक को फिरौती के लिए बांसवाड़ा जेल से धमकी भरा (Extortion Money Demand from Pratapgarh Jail) फोन आया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपियों ने गत वर्ष बांसवाड़ा के घाटोल में एक बाइक शोरूम संचालक पर फायरिंग की थी. इस आरोप में फिलहाल दोनों बांसवाड़ा की जेल में बंद हैं. पुलिस ने दोनों को प्रोडक्शन वारंट के तहत जेल से गिरफ्तार कर लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
कोतवाली प्रभारी रवींद्र सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों में से एक प्रतापगढ़ के साकरिया गांव का सावेद खान है, जबकि दूसरा बांसवाड़ा के गढी परतापुर निवासी फैजान खान है. उन्होंने बताया कि फैजान खान ने दोपहर दो बजे बांसवाड़ा जेल से यहां हीरो बाइक शोरूम पर फोन किया. फोन पर शोरूम संचालक के पुत्र से बात हुई. आरोपी फैजान ने कहा कि हम फैजान और सावेद खान बोल रहे हैं. सेठजी से कहना 20 लाख रुपये पहुंचा दें, नहीं तो घाटोल वाला कांड याद है न. इतना कहकर फोन काट दिया. इसके बाद घबराए कुणाल ने यह बात अपने पिता अनीष गांधी को बताई. वहां से उन्होंने प्रतापगढ़ कोतवाली में मामला दर्ज करवाया.