प्रतापगढ़. शहर के बीच से गुजर रहे नेशनल हाईवे एनएच 113 पर एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार शहर के हाई स्कूल रोड पर तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक कृषि मंडी में गेहूं लेकर तेज रफ्तार के साथ जा रहा था, ऐसे में सामने से आ रही बाइक को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. टक्कर मारने के दौरान सड़क किनारे खड़ी एक फोर व्हीलर को भी ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में ले लिया.