राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत - ईटीवी भारत

प्रतापगढ़ में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा, Severe road accident in pratapgarh
बाइक सवार की मौत

By

Published : Apr 25, 2020, 5:08 PM IST

प्रतापगढ़. शहर के बीच से गुजर रहे नेशनल हाईवे एनएच 113 पर एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार शहर के हाई स्कूल रोड पर तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया.

बाइक सवार की मौत

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक कृषि मंडी में गेहूं लेकर तेज रफ्तार के साथ जा रहा था, ऐसे में सामने से आ रही बाइक को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. टक्कर मारने के दौरान सड़क किनारे खड़ी एक फोर व्हीलर को भी ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में ले लिया.

पढ़ेंःमहामारी कानून में जोड़े गए सख्त प्रावधानों का जोधपुर के चिकित्साकर्मियों ने किया स्वागत

ट्रैक्टर की ट्राली में पड़े गेहूं भी सड़क पर बिखर गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने बाइक, ट्रैक्टर और ट्रैक्टर की चपेट में आई कार को भी जब्त कर लिया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details