राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: डंपर की चपेट में आया बाइक सवार, मौके पर मौत - bike rider dies due to collision with dumper

प्रतापगढ़ के अरनोद में एक बाइक सवार युवक डंपर की चपेट में आ गया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक युवक मोबाइल बेचने का काम करता था.

bike rider dies in pratapgarh,  bike rider dies due to collision with dumper
डंपर की चपेट में आया बाइक सवार, मौके पर मौत

By

Published : Aug 29, 2020, 6:29 PM IST

प्रतापगढ़. डंपर की चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना अरनोद उपखंड मुख्यालय के नई आबादी में पुलिस थाने के पास की है. जहां एक मोटर साइकिल सवार और डंपर साथ-साथ चल रहे थे तभी अचानक से मोटर साइकिल सवार डंपर की चपेट में आ गया. बाइक सवार को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक युवक मोबाइल बेचने का काम करता था

पढ़ें:धौलपुर: NH-3 पर एक अज्ञात वाहन ने युवक को कुचला, दर्दनाक मौत

जानकारी के अनुसार मृतक युवक जिस मोटरसाइकिल पर सवार था. उसका रजिस्ट्रेशन दिलीप जैन पुत्र प्रेमचंद जैन के नाम है. जो जैन कॉलोनी मंदसौर का निवासी है. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस ने बताया कि मृतक युवक मोबाइल बेचने का काम करता था. अरनोद प्रतापगढ़ सीसी रोड पर लगातार हादसे हो रहे हैं. रोड पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने के चलते वाहन तेज गति से आते हैं. जिसके चलते हादसों को न्यौता मिलता है.

NH-3 पर एक अज्ञात वाहन ने युवक को कुचला

धौलपुर के सदर थाना इलाके में शनिवार को अज्ञात वाहन ने एक युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद युवक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. उसकी शिनाख्त होने पर परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. हादसे को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्थानीय सदर थाना पुलिस को सूचना दी. वहीं, दुर्घटना को अंजाम देकर वाहन चालक मौके से फरार हो गया. इसके बाद मौके पर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details