राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Pratapgarh Stray Dogs Attack: 4 साल के मासूम को आवारा कुत्तों ने नोच डाला, वक्त रहते बची जान - Attack on 4 year old

Stray Dogs Attack: प्रतापगढ़ में आवारा कुत्तों ने 4 साल के बच्चे पर हमला कर दिया. घटना 2 मार्च की है जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है जिसमें दो कुत्ते बच्चे को नोचते देखे जा सकते हैं.

Bharatpur Stray Dogs Attack
Bharatpur Stray Dogs Attack

By

Published : Mar 7, 2023, 12:31 PM IST

Updated : Mar 7, 2023, 1:23 PM IST

4 साल के मासूम को आवारा कुत्तों ने नोच डाला

प्रतापगढ़.पिछले 1 महीने से प्रतापगढ़ में कुत्तों के हमले की कई खबरें सामने आई हैं.आलम ये है कि दोपहर में भी लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है. बच्चों के खेलने पर भी आफत है. हाल ही में दिल दहलाने वाला मामला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से सामने आया. गनीमत ये रही कि समय रहते परिवार वाले पहुंच गए और बच्चे की जान बाल-बाल बच गई.

सीसीटीवी फुटेज में दिखा Dogs Attack:इस पूरे वाकए का 20 सेकंड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें घर से बाहर खेलने के लिए निकले अखिलेश पाटीदार के 4 साल के बेटे चेतन पर आराम कर रहा एक कुत्ता हमला करता दिख रहा है. कुछ सेकंड में ही दूसरी तरफ से एक और कुत्ता आता है और उसकी टांग खींचने लगता है. बच्चा बहादुरी दिखाने की कोशिश करता है और बाल खींच रहे हमलावर कुत्ते को हाथ से मारता है लेकिन आक्रामक पशु फिर भी उसे नहीं छोड़ता.

परिजनों ने बचाई जान:बताया जा रहा है कि बच्चा चिल्लाने लगा तब आवाज सुन कर परिवार वाले आए और कुत्तों के मुंह से उसे छुड़ाया. बाद में उसे जिला अस्पताल ले गए. उसका इलाज कराया गया. बच्चे के हाथों पर गहरे जख्म हैं.

पढ़ें-Stray Dogs Kills Newborn: राजस्थान के सिरोही में आवारा कुत्तों का आतंक, अस्पताल से उठा ले गए नवजात... बाद में मिला शव

मामले कई :शहर में अब तक कुत्तों के हमले से 3 लोग घायल हो चुके हैं. कुछ दिन पहले निलेश सेठिया नाम के व्यक्ति को भी आवारा कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया था. भाटपुरा क्षेत्र में भी एक बुजुर्ग महिला को कुत्तों ने नोचा था. स्थानीय लोग नगर परिषद से नाराज हैं. उनका कहना है कि आवारा जानवरों को पकड़ने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है जिससे हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. आवारा कुत्ते राहगीरों पर हमला कर रहे हैं, बुजुर्गों को नहीं छोड़ रहे और अब तो नन्हे बच्चे भी बाहर निकलने से डरने लगे हैं.

Last Updated : Mar 7, 2023, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details