धरियावद (प्रतापगढ़). जिले के धरियावद में बार एसोशिएशन के अध्यक्ष महेशपुरी के नेतृत्व में जिला न्यायधीश और उपखण्ड अधिकारी हेमंत कुमार को ज्ञापन दिया गया. जिसमें वकीलों पर हो रहे जानलेवा हमले को लेकर सुरक्षा अधिनियम को लागू करने की मांग की गई.
वकीलों की सुरक्षा को लेकर बार एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन, सुरक्षा अधिनियम को लागू करने की मांग - उपखण्ड अधिकारी हेमंत कुमार
बार एसोशिएशन धरियावद के अध्यक्ष महेशपुरी के नेतृत्व में जिला न्यायधीश और क्षेत्रीय उपखण्ड अधिकारी हेमंत कुमार को ज्ञापन देकर अधिवक्ताओं पर हो रहे जानलेवा हमले का मुद्दा उठाया. वहीं अधिवक्ताओं के सुरक्षा अधिनियम को लागू करने की मांग की गई.
पढ़ें:पुलवामा हमले की पहली बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है कृतज्ञ राष्ट्र
इस दौरान अधिवक्ताओं ने बताया की लंबे समय से अधिवक्ताओं की सुरक्षा को लेकर मांग उठाई जा रही है. वर्तमान में उदयपुर जिले के भींडर अधिवक्ता मोहमद फारुख पर जानलेवा हमला किया गया था. आपको बता दें कि बदमाशों ने वकील फारुख पर कई फायर किए थे. इस दौरान गोली लगने से घायल वकील को उदयपुर इलाज के लिए रेफर किया गया था. वहीं प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादडी क्षेत्र के अधिवक्ता नवीन शर्मा पर उनके चेम्बर में जाकर चाकू से जानलेवा हमला किया गया. इन घटनाओं का जिक्र करते हुए बार एसोसिएशन धरियावद, अध्यक्ष ने जल्द ही अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है.