प्रतापगढ़. जिले में दो नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है. गुरुवार को एक बैंक कैशियर और गैराज में काम करने वाला मिस्त्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 143 पर पहुंच गई है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 650 सैंपल कोविड-19 की जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें 648 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. दो व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. कोरोना पॉजिटिव मरीज शहर के बड़ा बाग में गैरेज पर काम करने वाला युवक है जो मंदसौर से रोजाना प्रतापगढ़ आता था. दूसरा कोरोना पॉजिटिव धरियावद में स्थित एक बैंक का कैशियर है.
पढ़ें:जोधपुर: होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों के लिए होमगार्ड की तैनाती
दोनों को जिला चिकित्सालय के कोविड-19 केयर सेंटर में उपचार के लिए भर्ती करवा दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग दोनों व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार कर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर रही है.
क्या है राजस्थान में कोरोना का अपडेट
राजस्थान में गुरुवार की सुबह 149 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22 हजार 212 हो चुकी है. वहीं प्रदेश में बीते 12 घंटों में 7 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह अजमेर से 20, अलवर से 21, बांरा से 3, भरतपुर से 16, बीकानेर से 13, दौसा से 11, जयपुर से 25, झुंझुनू से 8, कोटा से 2, नागौर से 29 और टोंक से 1 पॉजिटिव मरीज देखने को मिला है.
प्रदेश में अब तक 16 हजार 877 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 16 हजार 504 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, अब तक प्रदेश में कोरोना से 489 लोगों की मौत हो चुकी है.