राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः समाज कल्याण विभाग का बाबू और संविदाकर्मी 1500 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार - Anti Corruption Bureau

प्रतापगढ़ में गुरुवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग कार्यालय में एक बाबू और संविदाकर्मी को 1500 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

Babu contract workers arrested taking bribe,  बाबू और संविदाकर्मी रिश्वत लेते गिरफ्तार
बाबू और संविदाकर्मी रिश्वत लेते गिरफ्तार

By

Published : Aug 6, 2020, 4:35 PM IST

प्रतापगढ़.जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग कार्यालय में एक बाबू और संविदाकर्मी को 1500 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. यह राशि बीएसटीसी में अध्ययनरत द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी से छात्रवृत्ति आवेदन में आपत्ति हटाने और इसे पास करने की एवज में मांगी गई थी.

बाबू और संविदाकर्मी रिश्वत लेते गिरफ्तार

ब्यूरो के उप अधीक्षक हेरंब जोशी ने बताया कि जिले के अरनोद उपखंड के खारखाली निवासी शांतिलाल मीणा बीएसटीसी में द्वितीय वर्ष का विद्यार्थी है. उसने छात्रवृत्ति के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग में ऑनलाइन आवेदन किया था. जिसमें कुछ कमियां थी. इस पर कार्यालय के बाबू संदीप निवासी करजी थाना कलिंजरा जिला बांसवाड़ा और संविदा पर लगे कम्प्यूटर कर्मी कुलदीप निवासी पडूनी थाना अरनोद से सम्पर्क किया.

दोनों ने शांतिलाल से आवेदन में आपत्ति हटाने और छात्रवृत्ति की राशि 16,500 रुपए पास करने की एवज में तीन हजार रुपए मांगे. इसकी शिकायत एसीबी को 4 अगस्त को की गई. उसी दिन शिकायत का सत्यापन कराया गया. उस समय कुलदीप को 1,000 रुपए दिए, जबकि ब्यूरो की टीम ने 1,500 रुपए रंग लगाकर प्रार्थी को दिए.

पढ़ें-कोटा एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते नगर पालिका ईओ सहित 2 सहयोगी गिरफ्तार

इस पर शांतिलाल रंग लगे नोट लेकर विभाग के कार्यालय गया. जहां यह रुपए दोनों आरोपी को दिए. इस पर टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. ब्यूरो की टीम में हेड कांस्टेबल रंगलाल, दुर्गा प्रसाद, सूरज प्रताप सिंह, सुनील कुमार, योगेन्द्र सिंह शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details