प्रतापगढ़.जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग कार्यालय में एक बाबू और संविदाकर्मी को 1500 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. यह राशि बीएसटीसी में अध्ययनरत द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी से छात्रवृत्ति आवेदन में आपत्ति हटाने और इसे पास करने की एवज में मांगी गई थी.
ब्यूरो के उप अधीक्षक हेरंब जोशी ने बताया कि जिले के अरनोद उपखंड के खारखाली निवासी शांतिलाल मीणा बीएसटीसी में द्वितीय वर्ष का विद्यार्थी है. उसने छात्रवृत्ति के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग में ऑनलाइन आवेदन किया था. जिसमें कुछ कमियां थी. इस पर कार्यालय के बाबू संदीप निवासी करजी थाना कलिंजरा जिला बांसवाड़ा और संविदा पर लगे कम्प्यूटर कर्मी कुलदीप निवासी पडूनी थाना अरनोद से सम्पर्क किया.