राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली... - pratapgarh news

धरियावाद में पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना के निर्देश पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत पुलिस विभाग एवं सोफिया पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के तत्वावधान में बच्चों की जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.

प्रतापगढ़ न्यूज, धरियावद प्रतापगढ़ न्यूज, pratapgarh news

By

Published : Aug 22, 2019, 1:24 PM IST

धरियावाद(प्रतापगढ़). क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना के निर्देश पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत पुलिस विभाग एवं सोफिया पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के तत्वावधान में बच्चों की जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

जिसके तहत विद्यालय की संस्थापिका भारती दाधीच, पुलिस उप अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार कुमावत और पुलिस थाना सीआई डूंगर सिंह चुंडावत ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान रैली नगर में स्कुली बच्चे नारे लगाते हुए एवं पुलिसकर्मी बाइक पर सवार होकर हेलमेट पहन कर आमजन को सड़क सुरक्षा जागरूकता का संदेश दिया.

पढ़ें - जयपुर: स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए लीडरशिप शिखर सम्मेलन का आयोजन

रैली सोफिया स्कूल से प्रारम्भ होकर कबूतर खाना, सदर बाजार, बस स्टैंड, सुभाष पार्क, हनुमान चौराहा होते हुए पुलिस थाना परिसर पहुंची. जहाँ पुलिस उप निरक्षक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस सप्ताह सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा. जिसमे ट्रैफिक के नियमो की पालना, सुरक्षा चिन्ह, सड़क पर चलने व वाहन चलाने के आर्दश तरीके व यातायात नियमों व हेलमेट से बचाव के बारे में जानकारी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details