धरियावाद(प्रतापगढ़). क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना के निर्देश पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत पुलिस विभाग एवं सोफिया पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के तत्वावधान में बच्चों की जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.
जिसके तहत विद्यालय की संस्थापिका भारती दाधीच, पुलिस उप अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार कुमावत और पुलिस थाना सीआई डूंगर सिंह चुंडावत ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान रैली नगर में स्कुली बच्चे नारे लगाते हुए एवं पुलिसकर्मी बाइक पर सवार होकर हेलमेट पहन कर आमजन को सड़क सुरक्षा जागरूकता का संदेश दिया.