प्रतापगढ़.कृषि उपज मंडी में अनाज के साथ ही लहसुन और प्याज का क्रय-विक्रय भी शुरू किया जा रहा है. इसके लिए मंडी प्रशासन की ओर से तैयारियां की गई है. 7 जून से लहसुन और प्याज की नीलामी होगी.
मंडी सचिव मदनलाल गुर्जर ने बताया कि क्राउड कन्ट्रोल और प्रभावी नियमन और नियंत्रण के लिए 7 जून से आगामी आदेशों तक कृषि उपज मण्डी समिति में लहसून-प्याज की विक्रय की व्यवस्था की गई है. इसके तहत कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है. जिसका नम्बर - 9358426041 है. जिस किसान को लहसुन और प्याज मण्डी प्रतापगढ़ में बेचने के लिए लाना है. उसको प्रात: 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 9358426041 पर फोन कर अपना नाम, पता, मोबाइल नम्बर और आधार कार्ड नम्बर बताकर पंजीयन कराना होगा. फोन पर ही टोकन संख्या प्राप्त करनी है. उसको व्यक्तिगत रूप से टोकन के लिए मण्डी में नहीं आना है.
कन्ट्रोल रूम में कार्यरत मण्डी कार्मिक फोन पर उसी समय टोकन संख्या और लहसून और प्याज लाने की दिनांक के बारे में अवगत कराया जाएगा. किसान को लहसुन और प्याज को लेकर प्रात: 6 बजे से 9 बजे तक मण्डी में लेकर आना होगा. प्रात: 6 बजे से पूर्व आकर अनावश्यक गेट के बाहर लाइन नहीं लगाएं. 9 बजे के बाद मण्डी में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. बिना पंजीयन कराए अथवा बिना टोकन जारी करवाए मण्डी में आए किसान को मण्डी गेट से ही लौटा दिया जाएगा.
पढ़ें-बीकानेर: हेरोइन तस्करी मामले में 2 गिरफ्तार, जांच एजेंसियों की पूछताछ जारी