राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैन मंदिर व दो सरकारी कर्मचारियों के घर भी चोरी का प्रयास, पटवारी के क्वार्टर से सोने के जेवरात उड़ाए - पटवारी के क्वार्टर से सोने के जेवरात उड़ाए

जिले के पीपलखूंट उपखंड क्षेत्र में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया. उपखंड मुख्यालय के अरहनाथ दिगंबर जैन मंदिर सहित तीन सरकारी क्वार्टर के ताले तोड़ डाले. दो क्वार्टर से चोर कुछ नहीं ले जा सके जबकि तीसरे मकान से सोने के जेवरात पार कर दिए.

theft in patwari's house , प्रतापगढ़ पीपलखूंट की खबर
जैन मंदिर में चोरी का प्रयास

By

Published : Feb 5, 2021, 9:35 PM IST

प्रतापगढ़ (पीपलखूंट).जिले के पीपलखूंट उपखंड क्षेत्र में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया. उपखंड मुख्यालय के अरहनाथ दिगंबर जैन मंदिर सहित तीन सरकारी क्वार्टर के ताले तोड़कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. यहां जैन मंदिर कि तीन गेट व खिड़कियों को तोड़ कर अंदर घुसे लेकिन मंदिर की लोहे की जालियां नहीं टूटी. इस पर चोरों ने मंदिर से कुछ ही दूर स्थित सरकारी क्वार्टर पर तीन सूने मकानों पर धावा बोल दिया.

चोरों ने एएनएम सुमन देवी, पार्वती कटारा पूर्व उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास और पटवारी मुकेश निनामा के क्वार्टर में चोरी का प्रयास किया. यहां चोरों ने एएनएम सुमन देवी के क्वार्टर के बाहर पड़ी स्कूटी का लॉक तोड़ने की कोशिश की लेकिन लॉक नहीं टूटने के कारण चोरों ने पास ही में पार्वती कटारा के क्वार्टर का ताला तोड़कर घर के अंदर का सारा सामान बिखेर दिया, लेकिन यहां भी चोरों के हाथ कुछ नहीं लगा.

पढ़ें:करौली : हनी ट्रैप गैंग के फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार...कई खुलासे होने की उम्मीद

इसके बाद चोरों ने पटवारी मुकेश निनामा के क्वार्टर के गेट का ताला तोड़ा जहां से चोरों ने 10 तोले सोने के जेवर पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की सूचना मिलने पर डीएसपी पीपलखूंट अजयसिंह शेखावत, थाना अधिकारी धर्मसिंह मीणा, एसएचओ प्रकाश मीणा मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी ली. क्षेत्र के लोगों के अनुसार पिछले कुछ महीनों से लगातार क्षेत्र में चोरियों की वारदातें हो रही हैं. पिछले डेढ़ माह में यह दूसरी बड़ी चोरी की वारदात है. पहले भी सरपंच के घर से लाखों रुपए की चोरी और ज्वेलर्स व्यवसाय के यहां चोरों की ओर से चोरी की कोशिश की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details