प्रतापगढ़ (पीपलखूंट).जिले के पीपलखूंट उपखंड क्षेत्र में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया. उपखंड मुख्यालय के अरहनाथ दिगंबर जैन मंदिर सहित तीन सरकारी क्वार्टर के ताले तोड़कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. यहां जैन मंदिर कि तीन गेट व खिड़कियों को तोड़ कर अंदर घुसे लेकिन मंदिर की लोहे की जालियां नहीं टूटी. इस पर चोरों ने मंदिर से कुछ ही दूर स्थित सरकारी क्वार्टर पर तीन सूने मकानों पर धावा बोल दिया.
चोरों ने एएनएम सुमन देवी, पार्वती कटारा पूर्व उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास और पटवारी मुकेश निनामा के क्वार्टर में चोरी का प्रयास किया. यहां चोरों ने एएनएम सुमन देवी के क्वार्टर के बाहर पड़ी स्कूटी का लॉक तोड़ने की कोशिश की लेकिन लॉक नहीं टूटने के कारण चोरों ने पास ही में पार्वती कटारा के क्वार्टर का ताला तोड़कर घर के अंदर का सारा सामान बिखेर दिया, लेकिन यहां भी चोरों के हाथ कुछ नहीं लगा.