प्रतापगढ़.गुप्त गंगा परिसर में शनिवार को एक युवक पर तलवारों और चाकू से जानलेवा हमला किया गया. वारदात के बाद हमलावर युवक को अचेत अवस्था में छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
कोतवाली थाना अधिकारी मदन लाल खटीक ने बताया, पुलिस को फोन के जरिए सूचना मिली कि गुप्तगंगा महादेव परिसर में एक युवक लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की तो सामने आया कि बापू गली निवासी श्याम लाल सुथार का पुत्र दर्शन सुथार कुछ दोस्तों के साथ यहां पर आया था. यहां पर उनके बीच विवाद होने से साथियों ने उसके ऊपर चाकू और तलवारों से हमला कर दिया, जिससे दर्शन गंभीर रूप से घायल हो गया. हमलावर दर्शन को अचेत अवस्था में छोड़कर फरार हो गए. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दर्शन को जिला अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है.